scriptगांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से टास्क फोर्स गठित करे सरकार | Covid 19 Villages Covid Task Force Cm Ashok Gehlot Hanuman Beniwal | Patrika News
जयपुर

गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से टास्क फोर्स गठित करे सरकार

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गांवों में कोरोना पर काबू पाने के लिएअलग से मेडिकल टास्क फोर्स के गठन की मांग की है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं।

जयपुरMay 10, 2021 / 09:02 pm

Umesh Sharma

गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से टास्क फोर्स गठित करे सरकार

गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से टास्क फोर्स गठित करे सरकार

जयपुर।

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गांवों में कोरोना पर काबू पाने के लिएअलग से मेडिकल टास्क फोर्स के गठन की मांग की है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं।
बेनीवाल ने पत्र में नागौर सहित प्रदेशभर के गांवों तेजी से फैल रहे में कोरोना संक्रमण की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ ही साथ ही गांव में हो रही मौतों से लोगों में दहशत का माहौल होने का उल्लख किया है। बेनीवाल ने लिखा कि आज गांव-गांव और ढाणियों में महामारी पहुंच चुकी है, इसलिए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग, जांचें, दवाई और मरीजों को संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती करने के लिए माइक्रो प्लानिंग को-आर्डिनेशन और बेहतर प्रबंधन की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के गांवों को भी महामारी की चपेट से बचाने के लिए प्रदेश सरकार अलग से मेडिकल टास्क फोर्स का गठन करने सहित तत्काल अन्य उच्च स्तरीय कदम उठाने के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो