जयपुर

Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मिले 10307 नए मामले, 3 की मौत

Corona Cases in Rajasthan:राजस्थान में शुक्रवार को कोविड-19 के 10307 नए मामले सामने आए और दौसा, जोधपुर व उदयपुर में एक—एक सहित 3 की मौत दर्ज की गई है।

जयपुरJan 15, 2022 / 09:50 am

Kamlesh Sharma

Burhanpur: 77 corona cases found in 11 days

Corona Cases in Rajasthan:राजस्थान में शुक्रवार को कोविड-19 के 10307 नए मामले सामने आए और दौसा, जोधपुर व उदयपुर में एक—एक सहित 3 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 2549 नए संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। अब प्रदेश में 52773 एक्टिव केस हैं। 24 घंटों में सिर्फ 3096 मरीज ही ठीक हो सके हैं। 73279 नई जांचों पर संक्रमण दर 14.06 प्रतिशत रही और 3096 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.93 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1018314, कुल मृतक 8991 हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा अब 50 हजार पार जाकर 52773 हो गया है।
यहां मिले मरीज
जयपुर में 2549, अलवर में 1027, जोधपुर में 801, उदयपुर में 735, बीकानेर में 615, भरतपुर में 576, हनुमानगढ़ में 388, अजमेर में 382, कोटा में 348, बाड़मेर में 268, चित्तौड़गढ़ में 240, भीलवाड़ा में 213, सवाईमाधोपुर में 195, पाली में 190, जैसलमेर में 174, सीकर में 161, डूंगरपुर में 143, चूरू में 141, झालावाड़ में 124, राजसमंद में 122, सिरोही में 105, श्रीगंगानगर में 104, बांसवाड़ा में 100, दौसा में 99, बारां में 97, प्रतापगढ़ में 84, झुंझुनूं में 75, धौलपुर में 71, टोंक में 70, नागौर में 64, बूंदी में 41, करौली में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जयपुर जिले में यहां मिले संक्रमित
सोडाला में 130, वैशाली नगर में 129, झोटवाड़ा में 124, जगतपुरा में 91, जवाहर नगर में 91, मानसरोवर में 81, मालवीय नगर में 81,अचिन्हित क्षेत्रों में 85, सेंट्रल जेल घाटगेट में 14, बाइस गोदाम में 3, आदर्श नगर में 34, अग्रवाल फार्म में 55, आगरा रोड में 1, एयरपोर्ट में 10, अजमेर रोड में 47, अम्बाबाड़ी में 10, आमेर में 25, आमेर रोड में 8, बड़ी चौपड़ एक, बगरू 4, बजाज नगर में 20, बनीपार्क में 58, बरकत नगर में 13, बस्सी में 3, बेनाड़ में 4, भांकरोटा में 14, बीलवा में 2, ब्रहमपुरी में 54, चाकसू 17, चांदपोल में 23, चौड़ा रास्ता में 9, छोटी चौपड़ में एक, सिविल लाइंस में 35, सी स्कीम में 41, दूदू में 9, दुर्गापुरा में 38, ईदगाह में 2, गलता गेट में 5, गांधी नगर में 25, गंगपोल में 3, घाटगेट में 10, गोनेर रोड में 13, गोपालपुरा में 53, गोविंदगढ़ में 8, गुर्जर की थड़ी में 14, हरमाड़ा में 2, हसनपुरा में एक, इंदिरागांधी नगर में 47, जयसिंहपुरा खोर में 2, जालुपुरा में 4, जामडोली में 17, जमवारामढ़ में 20, झालाना में 33, वाटिका में 5, विराट नगर में 25, जेएलएन मार्ग में 56, जौहरी बाजार में 9, कालवाड़ में 6, करतारपुरा में 5, खातीपुरा में 10, खो नागौरियान में 8, किरण पथ में 31, किशनपोल में 3, कोटपूतली में 97, लाल कोठी में 43, लुणियावास में 6, महेश नगर में 19, माणक चौक में 6, एमडी रोड में 14, एमआई रोड में 7, मुरलीपुरा में 16, नींदड़ में 2, निवारू में 4, ओटीएस में 2, पत्रकार कॉलोनी में 40, फागी में 1, प्रतापनगर में 72, पुरानी बस्ती में 4, राजापार्क में 33, रामबाग में 5, रामगंज में 3, रामगढ़ मोड़ में 2, सांभर में 10, सांगानेर में 44, सांगानेरी गेट में 1, शाहपुरा में 5, शास्त्रीनगर में 50, सीकर रोड में 2, सिंधी कैम्प में 1, सिरसी में 13, सीतापुरा में 58, एसएमएस में 22, सोडाला में 130, स्टेशन रोड में 6, सुभाष चौक में 9, सूरजपोल में एक, तिलक नगर में 23, टोंक फाटक में 24, टोंक रोड में 46, ट्रांसपोट्र नगर में 1, त्रिवेणी नगर में 15, विद्याधर नगर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 16952113
कुल पॉजिटिव 1018314
रिकवर एवं डिस्चार्ज 956550
कुल मौत 8991
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.