scriptबाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी | covid#education department#guidelines | Patrika News
जयपुर

बाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

प्रदेश के ऐसे शिक्षण संस्थान जिनमें हॉस्टल संचालित किए जा रहे हैं उनमें बाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी होगा और रिपोर्ट आने तक उसे क्वांरटीन रहना होगा।

जयपुरNov 27, 2021 / 09:13 am

Rakhi Hajela

शिक्षा विभाग ने जारी की एसओपी
विभागीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश
बाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी
रिपोर्ट आने तक रहना होगा क्वांरटीन
जयपुर।
जयपुर। प्रदेश के ऐसे शिक्षण संस्थान जिनमें हॉस्टल संचालित किए जा रहे हैं उनमें बाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी होगा और रिपोर्ट आने तक उसे क्वांरटीन रहना होगा। प्रदेश के स्कूलों में कोविड के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए गृह विभाग के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी अपनी एसओपी जारी कर दी है। जिसमें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शिक्षण संस्थानों की लगातार मॉनिटरिंग करें।
यह है शिक्षा विभाग की एसओपी
: स्टाफ और स्टूडेंट्स के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों के चालकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगना होगा जरूरी
: स्कूल आने से पूर्व अभिभावकों की लिखित सहमति लेनी होगी जरूरी
: स्टूडेंट्स को दी जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा
: ऑफलाइन नहीं पढऩे वाले बच्चों को पहले की तरह स्माइल सामग्री, आओ घर में सीखे आदि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा
: स्कूलों में हर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की स्क्रीनिंग करना होगा जरूरी। उसके बाद ही दिया जाएगा प्रवेश
: स्कूल में पढ़ाई के दौरान और आने जाने के समय मास्क पहनना होगा जरूरी
: नो मास्क नो एंट्री की पालना होगी जरूरी
: नियमित कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान दो गज की दूरी होगी जरूरी
: स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना सभा
: स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के आने जाने के समय में रखा जाएगा 15 मिनट का अंतराल
: कैंटीन रहेंगी बंद
: स्कूल में मानव सम्पर्क में आने वाली हर चीज को किया जाएगा सेनेटाइज
: जिन शिक्षण संस्थानों में हॉस्टल संचालित हैं उनमें बाहर से आने वाले हर छात्र का होगा आरटीपीसीआर जरूरी। रिपोर्ट आने तक रहना होगा क्वांरटीन
:सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर रहेगा प्रतिबंध
: संस्थान में किसी कार्मिक, विद्यार्थी या शिक्षक कोविड पॉजिटिव हुआ तो संस्थान होगा दस दिन के लिए बंद,उन्हें तुरंत अस्पताल में करवाया जाएगा भर्ती, संस्थान करेगा एंबुलेंस की व्यवस्था।
: विभागीय अधिकारियों को करना होगा स्कूलों का निरीक्षण
: लंच अपने क्लास रूम में ही करना होगा, लंच नहीं कर सकेंगे शेयर

Home / Jaipur / बाहर से आने वाले हर छात्र का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो