scriptपरीक्षाओं पर कोविड इफेक्ट | Covid effect on examinations | Patrika News
जयपुर

परीक्षाओं पर कोविड इफेक्ट

हरदेव जोशी पत्रकारिता विवि और राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित16 अप्रेल से शुरू होनी थीं दोनों विश्वविद्यालयों में परीक्षाएंएनएसयूआई ने की थी परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग

जयपुरApr 15, 2021 / 07:28 pm

Rakhi Hajela

परीक्षाओं पर कोविड इफेक्ट

परीक्षाओं पर कोविड इफेक्ट



जयपुरए 15 अप्रेल
कोविड के लगातार बढ़ रहे खतरे का असर सीबीएसई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड के बाद अब विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर भी नजर आ रहा है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय(Hardev Joshi University of Journalism ) ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा 16 अप्रेल से 29 अप्रेल तक आयोजित की जानी थीं। वहीं राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय ने भी कोविड को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Hardev Joshi University of Journalism) के कुलसचिव डॉ. अशोक शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि कोविड के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं। वहीं राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय (Rajasthan ILD Skills University) के कुलपति ओम थानवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। विवि की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होनी थीं। हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा स्थगित किए जाने के निर्णय का एनएसयूआई ने स्वागत किया है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर विवि प्रशासन को ज्ञापन दिया था, इस दौरान मुकुट, राजूराम, प्रद्युमन, सफ़दर, रजनी,रेणु, प्रेरणा सोनी,ऋषिता और किशन समेत अनेक विधार्थी मौजूद रहे। विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा स्थगित किए जाने के निर्णय का अभिनव यादव ने स्वागत किया और इसे छात्र हित की जीत बताया।

Home / Jaipur / परीक्षाओं पर कोविड इफेक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो