scriptकोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 24 घंटे में 2315 लोगों का हुआ चालान | Covid protocol violation, 2315 people invoiced in 24 hours | Patrika News
जयपुर

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 24 घंटे में 2315 लोगों का हुआ चालान

मास्क नहीं लगाने पर 462 लोगों का चालान

जयपुरMar 23, 2021 / 09:33 pm

Lalit Tiwari

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 24 घंटे में 2315 लोगों का हुआ चालान

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 24 घंटे में 2315 लोगों का हुआ चालान

प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घण्टों में 2315 चालान कर जुर्माना वसूला गया। डीजीपी एम.एल लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत एवं अन्य निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए विगत 24 घण्टों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 462, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 19, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 68, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने पर 2 एवं उचित दूरी ना बनाने पर 1765 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। किये गए चालान पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार 3 लाख 37 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। लाठर ने बताया कि इसी प्रकार विगत 24 घण्टों में निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 5836 वाहनों का चालान एवं 214 वाहनों को जब्त कर 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 12 लाख 5 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 11 लाख 83 हजार 227 व्यक्तियों का चालान कर 16 करोड़ 60 लाख से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई जबकि निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 34 करोड़ 96 लाख से अधिक जुर्माना राशि वसूल कर 1 लाख 98 हजार 86 वाहन जब्त किए एवं 17 लाख 85 हजार 153 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। साथ ही 36 हजार 767 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

Home / Jaipur / कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 24 घंटे में 2315 लोगों का हुआ चालान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो