scriptराठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को बताया अदूरदर्शी, बोले प्रदेशवासियों की जान संकट में डाली | Covid Rajasthan Health Minister Raghu Sharma Remdesivir Injection | Patrika News
जयपुर

राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को बताया अदूरदर्शी, बोले प्रदेशवासियों की जान संकट में डाली

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अदूरदर्शिता और कुप्रबंधन का चिट्ठा कुछ इस प्रकार है कि उन्होंने 22 मार्च को प्रदेशवासियों की जान संकट में डालकर पहले तो पंजाब को 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजे और फिर 27 अप्रेल को रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य चीजों की कमी के कारण स्वास्थ्य मंत्री समेत तीन मंत्री दिल्ली गए।

जयपुरApr 28, 2021 / 04:59 pm

Umesh Sharma

राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को बताया अदूरदर्शी, बोले प्रदेशवासियों की जान संकट में डाली

राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को बताया अदूरदर्शी, बोले प्रदेशवासियों की जान संकट में डाली

जयपुर।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अदूरदर्शिता और कुप्रबंधन का चिट्ठा कुछ इस प्रकार है कि उन्होंने 22 मार्च को प्रदेशवासियों की जान संकट में डालकर पहले तो पंजाब को 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजे और फिर 27 अप्रेल को रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य चीजों की कमी के कारण स्वास्थ्य मंत्री समेत तीन मंत्री दिल्ली गए।
राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में वह जानकर भी अंजान बने रहे। जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कोरोना संबंधी बैठकों में उनकी नियमित तौर पर उपस्थिति थी। 21 मार्च को नाइट कर्फ्यू के फैसले के बाद भी उन्होंने अगले दिन जीवनरक्षक रेमडेसिविर को भेजकर जल्दबाजी दिखाई। राठौड़ ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट भी 30 अप्रेल थी, जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत वर्तमान में प्रदेशवासियों को है। स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आमजन के स्वास्थ्य की कसौटी पर रघु शर्मा खरे नहीं उतर पाए। काश वह सचेत होते तो आज जरूरतमंदों को इंजेक्शन के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती।

Home / Jaipur / राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को बताया अदूरदर्शी, बोले प्रदेशवासियों की जान संकट में डाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो