scriptपॉम पॉम बास्केट है बड़े काम की | creativity during lockdown | Patrika News
जयपुर

पॉम पॉम बास्केट है बड़े काम की

लॉकडाउन के दौरान दिखाएं क्रिएटिविटी और घर को करें व्यवस्थित

जयपुरMar 26, 2020 / 06:16 pm

Mridula Sharma

पॉम पॉम बास्केट है बड़े काम की

पॉम पॉम बास्केट है बड़े काम की

आप भी घर में हर तरफ फैले सामान या अपने बच्चों के खिलौनों से परेशान हैं तो झटपट तैयार करें एक आकर्षक पॉम-पॉम बास्केट, जिससे घर दिखेगा साफ-सुथरा और व्यवस्थित। इसके लिए आपको एक मोटा कपड़ा, एक कार्ड बोर्ड का गोल कटा हुआ टुकड़ा और मोटी रस्सी। पॉम-पॉम बनाने के लिए रंग-बिरंगी ऊन के गट्टे। सबसे पहले गोल कटे हुए कार्डबोर्ड पर मोटा रंगीन कपड़ा गम या फे विकोल की सहायता से चिपकाएं। अब मोटे कपड़े को लम्बाई में काटकर उसे किसी ड्रम या बास्केट की तरह गोलाकार में सिल लें। इस इसे कार्ड बोर्ड के टुकड़े से चिपका दें। कपड़े के दोनों ओर दो-दो छेद करें और उनमें रस्सी डाल कर हैंडल का रूप दें।

पॉम-पॉम बनाने के लिए ऊन को अपनी हथेली पर लपेटें, काफी मात्रा में ऊन लपेटने के बाद उसे हाथ से निकालकर उसमें गांठ लगा लें। बड़ी कैंची की सहायता से ऊन को काटें और छोटे-छोटे पॉम-पॉम का आकार दें। अब इन पॉम-पॉम को बड़ी सुई या फिर गम की सहायता से बास्केट से अटैच करें। लीजिए तैयार है आपकी आकर्षक पॉम-पॉम बास्केट। अब आप इसे पिलो, बच्चों के खिलौने, लाउंड्री या फिर किसी भी छोटे- मोटे समान को स्टोर करने के काम ले सकते हैं।

Home / Jaipur / पॉम पॉम बास्केट है बड़े काम की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो