scriptत्यौहारी माहौल में खरीदारी का लुत्फ उठाने से पहले जान लें ये बात, इस तरह पेमेंट करना कहीं पड़ न जाए भारी | credit card withdrawal is not safe in festive season | Patrika News
जयपुर

त्यौहारी माहौल में खरीदारी का लुत्फ उठाने से पहले जान लें ये बात, इस तरह पेमेंट करना कहीं पड़ न जाए भारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरOct 20, 2018 / 03:10 pm

Nidhi Mishra

credit card withdrawal is not safe in festive season

credit card withdrawal is not safe in festive season

जयपुर। दो साल पहले हुई नोटबंदी के बाद से देश का लगभग हर तबका भी अब कैशलेस शॉपिंग की कैटेगरी में जुड़ गया है। इनमें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट खूब प्रचलित है। खास बात ये है कि इस कार्ड के जरिए कस्टमर्स तुरंत पे कर सकते हैं। मुश्किल वक्त में ये कार्ड बड़ा काम आता है। लेकिन आज हम आपको इससे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिससे आपको लगेगा कि ये सुविधा कभी भी दुविधा में बदल सकती है। दरअसल फाइनेंस के जानकार मानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना समझदारी नहीं है, क्योंकि कैश निकालने के बाद आपको भारी टैक्स और चार्ज भी चुकाने पड़ते हैं।

बतौर फाइनेंस एक्स्पर्ट, जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग पेमेंट के लिए करते हैं, तो पे चुकाई गई रकम का 2.5%-3% फीस के तौर पर देना होता है। फिर इसके अंदर भी रुपए निकालने का लोएस्ट अमाउंट 500 से 700 रुपये के बीच हो सकता है। ये राशि हर बैंक में अलग हो सकती है और अधिकतर होती भी है। कुछ में ये कम हो सकती है तो कई में ज्यादा भी हो सकती है।

Home / Jaipur / त्यौहारी माहौल में खरीदारी का लुत्फ उठाने से पहले जान लें ये बात, इस तरह पेमेंट करना कहीं पड़ न जाए भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो