scriptमहेश नगर और ब्रह्मपुरी के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू | Curfew imposed in marked area of Mahesh Nagar and Brahmapuri | Patrika News
जयपुर

महेश नगर और ब्रह्मपुरी के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

महेश नगर और ब्रह्मपुरी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद कफ्यू लगाया गया हैं।

जयपुरMay 30, 2020 / 10:55 pm

Lalit Tiwari

महेश नगर और ब्रह्मपुरी के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

महेश नगर और ब्रह्मपुरी के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

महेश नगर और ब्रह्मपुरी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद कफ्यू लगाया गया हैं। महेश नगर में अग्रसेन नगर, रुप नगर द्वितीय थाना ब्रह्मपुरी में जगदीश कॉलोनी का उत्तरी भाग, कैलाशपुरी का दक्षिण भाग और पूर्वी भाग, आमेर रोड, कैलाशपुरा का शमशान घाट, हनुमान वाटिका, पिंक सिटी रेस्टोरेंट और मुकेश रावत के सामने वाली गली के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त की जा रही हैं।
यहां पर पहले से लगा हुआ है कर्फ्यू-
परकोटा, क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लालकोठी, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर,कानोता, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, बगरू, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, महेश नगर, ज्योति नगर और चाकसू के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं।
राजस्थान महामारी आदेश में 1111 कार्यवाही-
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1111 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 2 लाख 96 हजार 500 रुपए वसूल किए गए।
21 वाहनों को किया जब्त-
जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर शनिवार को 21 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 074 वाहन जब्त किए गए हैं।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1193 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर शनिवार को 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1193 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लॉकडाउन उल्लंघन पर 516 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 516 प्रकरण दर्ज किए गए।

शेल्टर होम में 142 मजदूरों को ठहराया-
जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों जिलों से पलायन कर आ रहे 165 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों के 165 लोगों की व्यवस्था की गई हैं। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया हैं।
ड्रोन से निगरानी-
कर्फ्यूग्रस्त क्षत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मोहल्लों में लॉकडाउन की पूरी तरह पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो