scriptबहन की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे, जालसाजों ने लिंक भेजकर निकाल लिए | cyber crime | Patrika News
जयपुर

बहन की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे, जालसाजों ने लिंक भेजकर निकाल लिए

जयपुरFeb 16, 2020 / 03:50 pm

Avinash Bakolia

बहन की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे, जालसाजों ने लिंक भेजकर निकाल लिए

बहन की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे, जालसाजों ने लिंक भेजकर निकाल लिए

जयपुर. बहन की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ी थी, लेकिन ठगों ने एक पल में खाते से पूरा पैसा निकाल लिया। अब चिंता यह है कि शादी के लिए पैसे का इंतजाम कहां से होगा। यह कहना है विद्याधर नगर स्थित राजीव नगर कच्ची बस्ती निवासी सुनील वर्मा का। सुनील ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुनील ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में क्रू टेनर है। 13 फरवरी को फोन-पे वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल पर मैसेज आया। अगले दिन 14 फरवरी को शाम 4.15 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी कस्टमर केयर से फोन आया। कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने कहा कि आपके मोबाइल पर लिंक भेजा है। उसे ओपन करो तो फोन पे वेरीफिकेशन हो जाएगा। पीडि़त ने लिंक ओपन करने से मना कर दिया। फोन पर बातचीत के दौरान एक दूसरा कॉल आया। फोन उठाते ही मोबाइल हैक हो गया और लिंक अपने आप ही ओपन हो गया। पीडि़त के खाते से पचास हजार रुपए निकल गए। पीडि़त ने बताया कि जुलाई में बहन की शादी होगी इसलिए पैसे बचा कर रखे थे।
इधर साइबर ठगों ने बीकानेर निवासी पीयूष शर्मा के खाते से विदेश में 1025 डॉलर निकाल लिए। पीयूष एक कंपनी में इंजीनियर हैं और उनका सैलरी अकाउंट वैशाली नगर में है। पीयूष ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीयूष ने बताया कि 11 फरवरी को सुबह 2.41 बजे और रात 3 बजे आइसीआइसीआइ अकाउंट से 76349 रुपए निकल गए। 14 फरवरी को जब ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करवा रहा था, तब खाते में 43 रुपए ही थे। बैंक जाकर ट्रांजेक्शन की जानकारी ली तब पता चला विदेश में रुपए निकले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो