scriptटावर लगाने का झांसा देकर आर्मी के नायक से 2.30 लाख की ठगी | cyber thana | Patrika News
जयपुर

टावर लगाने का झांसा देकर आर्मी के नायक से 2.30 लाख की ठगी

जयपुरFeb 26, 2020 / 07:18 pm

Avinash Bakolia

जयपुर. शहर में साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक नए तरीके से जालसाज लोगों को फंसाकर खातों में सेंध लगा रहे हैं। जालसाजों ने आर्मी में तैनात एक नायक को टावर लगवाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 2.32 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त ने इस संबंध में विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार आर्मी स्टेशन निवारू में नायक के पद पर तैनात सतीश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गत वर्ष दिसम्बर में मोबाइल पर मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि अपनी जमीन पर टावर लगवाएं और मोटा मुनाफा कमाएं। संपर्क के लिए एक नंबर भी दिया हुआ था। पीडि़त ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1500 रुपए जमा करवाए। इसके बाद जालसाजों द्वारा कई बार में एग्रीमेंट, सर्विस इत्यादि चार्जेज के नाम पर 2.32 लाख अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए गए। सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद भी जालसाजों द्वारा अन्य चार्जेज के नाम रुपए मांगे गए तो पीडि़त ने देने से मना कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो