script14 शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक | Day temperatures in 14 cities exceed 30 C | Patrika News
जयपुर

14 शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक

दो दिन बाद और बढ़ेगा तापमान

जयपुरFeb 21, 2021 / 06:48 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ कुछ बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से सभी जगह मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में अब सुबह शाम के समय हल्की गुलाबी सर्दी रह गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश के
करौली, सवाई माधोपुर, फलौदी, चित्तौडगढ़़, पिलानी, वनस्थली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में फलौदी 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं चूरू, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, भरतपुर का न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
उदयपुर 29.2 10.0
अजमेर 31.3 13.3
जयपुर 30.8 13.0
कोटा 29.8 11.6
डबोक 29.2 10.0
बाड़मेर 34.5 16.7
जैसलमेर 33.2 14.7
जोधपुर 32.3 13.5
बीकानेर 33.7 15.7
चूरू 32.7 9.2
श्रीगंगानगर 29.5 10.1
भीलवाड़ा 30.8 8.0
वनस्थली 31.2 11.0
अलवर 28.8 12.4
पिलानी 31.9 9.4
सीकर 29.0 7.0
चित्तौडगढ़़ 31.4 9.2
फलौदी 35.2 15.6
भरतपुर 31.1 9.9
धौलपुर 29.5 10.5
सवाई माधोपुर 30.5 12.6
करौली 32.0 11.7

Home / Jaipur / 14 शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो