scriptडीलशेयर ने बढ़ाई स्थानीय ब्रांडों की बिक्री | Dealshare increased sales of local brands | Patrika News
जयपुर

डीलशेयर ने बढ़ाई स्थानीय ब्रांडों की बिक्री

वोकल फॉर लोकल

जयपुरOct 08, 2020 / 12:39 am

Jagmohan Sharma

डीलशेयर ने बढ़ाई स्थानीय ब्रांडों की बिक्री

स्थानीय ब्रांडों की बिक्री बढ़ाकर डीलशेयर बना भारत का लेटेस्ट यूनिकॉर्न

नई दिल्ली. राजस्थान से अपनी यात्रा शुरू करने वाली सबसे तेजी से बढ़ती सामाजिक ईकॉमर्स फर्मों में से एक डीलशेयर ने उन स्थानीय ब्रांडों को विकास की राह पर सफलतापूर्वक आगे बढऩे में सक्षम किया है, जिनके साथ उन्होंने राज्य में भागीदारी की है। सिर्फ एक साल की साझेदारी के साथ, डीलशेयर ने श्रीराम नमकीन और मिठाई, राज सुगंधम मसाले, शहनाई आटा, कृष्णा घी, महाराजा साबुन जैसे ब्रांडों को बढ़ावा दिया है। ये ब्रांड 2019 में डीलशेयर के प्लेटफॉर्म पर आए थे। आज डीलशेयर के माध्यम से इन ब्रांड्स की बिक्री/राजस्व उनके कुल राजस्व का 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच है। यह कामयाबी डीलशेयर के वोकल फॉर लोकल विजन के लिए एक मजबूत प्रमाण है।
डीलशेयर ने 2018 में ने 20 स्थानीय ब्रांड भागीदारों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और आज यह 200 से अधिक भागीदारों के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2021 तक डीलशेयर को राज्य में 500 और स्थानीय ब्रांडों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो