जयपुर

आखिर कोरोना से मौत के आंकड़ों में क्यों खेल कर रहा है प्रशासन…? फिर से गफलत आई सामने…

गौरतलब है कि दौसा जिले में अब तक नौ हजार से ज्यादा पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 6600 से ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। हजारों की संख्या में मरीजों का अभी भी इलाज जारी है।

जयपुरMay 13, 2021 / 11:18 am

JAYANT SHARMA

Ambikapur Corona death report

जयपुर, दौसा
कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन के स्तर पर भी गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। संक्रमण से होने वाले मरीजों की मौतों की संख्या में गफलत देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन जो आंकड़े जारी कर रहा है उससे कहीं ज्यादा मृतकों की संख्या है। जयपुर समेत कई शहरों में इस तरह की गफलत देखने को मिल चुकी है। अब ताजा मामला दौसा जिले का सामने आया है। यहां दो सप्ताह के दौरान संक्रमण से जितनी मौतें हुई हैं सरकारी रिकाॅर्ड में उनकी संख्या कम बताई गई है।
जिला अस्पताल के रिकाॅर्ड में 75 मौतें, सीएमएचओ के रिकाॅर्ड में सिर्फ 45
दरअसल दौसा जिले में 21 अप्रेल से 12 मई की सुबह तक करीब 45 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होना बताया है और इन्ही संख्या को सरकारी स्तर पर भी दर्ज कराया गया है। यहीं आंकड़े सीएमएचओ ने भी जारी किए हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों में भी यही संख्या को दर्ज कराया गया है।
जबकि सच्चाई इससे कहीं ज्यादा है। जिला अस्पताल में 21 अप्रेल से 12 मई तक करीब 75 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में सीएमएचओ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी अलग अलग तरीकों से जानकारी दी गई है। लेकिन उसके बाद भी मौतों की संख्या को छुपाया जा रहा है।
गौरतलब है कि दौसा जिले में अब तक नौ हजार से ज्यादा पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 6600 से ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। हजारों की संख्या में मरीजों का अभी भी इलाज जारी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.