scriptकोरोना से शहर में दुगुनी हुई मौतें | Deaths double in the city from Corona | Patrika News
जयपुर

कोरोना से शहर में दुगुनी हुई मौतें

– अप्रैल में जहां औसतन एक मौत हुई, वहीं अब हर रोज औसतन हो रही दो मौत- 150 में से 75 मृतक ऐसे जिनकी उम्र 60 से अधिक

जयपुरJun 26, 2020 / 12:31 pm

Sunil Sisodia

corona_virus.jpg

corona

जयपुर.

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी अनलॉक के साथ बढऩे लगा है। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना से 150 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि 40 मौतें पिछले 17 दिन में हो चुकी हैं। अप्रेल में जहां औसतन एक मरीज कोरोना से मर रहा था वहीं जून में औसतन दो लोगों की मौत हो रही है।
चिकित्सा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की है। 150 मौतों में 75 बजुर्ग ऐसे हैं, जिनकी उम्र साठ साल से ऊपर हैं। इनमें महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा है। कोरोना से मरने वालों में 96 पुरुष और 54 महिलाएं हैं।
माह वार मौतें…
अप्रैल- 34
मई-62
जून-54

उम्र के हिसाब से मौत
0 से 10 साल-4
11 से 20 साल-4
21 से 30 साल-17
31 से 40 साल- 15
41 से 50 साल-23
51 से 60 साल-45
60 साल से ऊपर-75

Home / Jaipur / कोरोना से शहर में दुगुनी हुई मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो