scriptपेयजल कटौती की आड़ में 30 मिनट तक कर रहे कटौती | Deductions for 30 minutes under the cover of drinking water cut | Patrika News
जयपुर

पेयजल कटौती की आड़ में 30 मिनट तक कर रहे कटौती

जलदाय विभाग शहर में निर्धारित से ज्यादा समय तक पेयजल कटौती करने पर उतारू हो गया है।

जयपुरSep 10, 2018 / 11:10 pm

Bhavnesh Gupta

water supply

पेयजल कटौती की आड़ में 30 मिनट तक कर रहे कटौती

भवनेश गुप्ता . जयपुर। शहर में अतिरिक्त अघोषित कटौती के कारण कई इलाकों में लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ रहा है। जलदाय विभाग ने 15 से 20 मिनट तक कटौती करने का फैसला किया, लेकिन इसकी आड़ में कई जगह 30 मिनट तक कटौती की जा रही है। इससे लोगों को जरूरी पानी ही नहीं मिल पा रहा है। आधे घंटे तक हो रही सप्लार्इ् में भी कम प्रेशर होने की स्थिति आग में घी का काम कर रही है। बूस्टर का इस्तेमाल करने वालों तो अन्य लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगह तो लोग सड़क पर निकलने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे हालात में विभागीय अधिकारी भी मौके पर जाने से बच रहे हैं।
केस— 1

वार्ड 25 के पोलोविक्ट्री पर हाथी बाबू का हत्था इलाके में पानी सप्लाई तो हो रहा है, लेकिन समय में आधे घंटे की कटौती कर दी गई और प्रेशर तो बिल्कुल ही नहीं आ रहा है। लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इससे परेशान लोगों का पारा गरम हो गया और सोमवार को सड़क पर निकल आए। मामला इतना बढ़ गया कि कनिष्ठ अभिंयता को पहुंचना पड़ा, जिसे लोगों ने घेर लिया। अभियंता ने नई लाइन में परेशानी आने का तर्क दिया, लेकिन लोग नहीं माने।
केस— 2

रामगंज बाजार में रूई वालों का मोहल्ला और आस—पास के इलाके में भी करीब आधे घंटे तक पेयजल सप्लाई कटौती करने से परेशानी बढ़ गई। यहां आबादी घनत्व ज्यादा होने और पेयजल सप्लाई कम होने से यह हालात पनपे हैं। अब सुबह 7 से 7.45 बजे तक सप्लाई हो रही है, जो पहले 8.15 बजे तक होती थी।
केस—3

मालवीय नगर डी ब्लॉक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व आस—पास के बड़े इलाके में भी कम प्रेशर से सप्लाई होने से लोग गुस्साए हुए हैं। यहां जो लोग बूस्टर का उपयोग कर रहे हैं, उनके कारण दूसरे उपभोक्ताओं तक मूलभूत जरूरत का पानी भी उपलबध नहीं हो पा रहा है। यहां भी 30 से 35 मिनट तक ही पेयजल सप्लाई हो रही है।
—हमने 15 से 20 मिनट तक ही पेयजल सप्लाई में कटौती करने के लिए कहा है। कहीं इससे से ज्यादा समय तक कटौती हो रही है तो वहां के लोग संबंधित अभियंता को शिकायत दर्ज करा दें, समाधान हो जाएगा। —डी.के. सैनी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग
—कम प्रेशर से सप्लाई होने के कारण से पहले ही पूरा पानी नहीं मिल रहा था, अब आधे घंटे तक कटौती कर दी है। इससे परेशानी इतनी बढ़ती जा रही है कि पानी का टैंकर मंगवाने की स्थिति हो गई। —सुशीला देवी, रूई वालों का मोहल्ला, रामगंज बाजार
—पूरा पानी भी नहीं मिले तो गुस्सा तो आएगा ही। मुश्किल से 20—25 मिनट पानी आ रहा है और वह भी इतना कम प्रेशर से की पानी भर ही नहीं पाते। अभियंता को कई बार कहा, लेकिन जल्द समाधान होने का आश्वासन देकर लौट जाते हैं। —राजेश माहुर, हाथी बाबू का हत्था
-पेयजल कटौती होने के बाद से तो पानी सप्लाई बहुत कम हो रहा है। कटौती कुछ समय के लिए होनी थी, लेकिन निर्धारित से आधा समय कटौती में ही निकल जाता है। अब ज्यादा ही परेशानी हो रही है। – चंदाराम बाकोलिया, डी ब्लॉक, मालवीय नगर

Home / Jaipur / पेयजल कटौती की आड़ में 30 मिनट तक कर रहे कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो