scriptकांग्रेस में अब डेमेज कंट्रोल, बागियों को मनाने की कोशिशें शुरू | Demage control now in Congress, efforts started to convince rebels | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस में अब डेमेज कंट्रोल, बागियों को मनाने की कोशिशें शुरू

कांग्रेस ने टिकट वितरण और नामांकन का दौर सोमवार को समाप्त होने के बाद डेमेज कंट्रोल शुरु कर दिया है।

जयपुरOct 20, 2020 / 05:46 pm

rahul

jaipur

rajasthan congress

जयपुर। कांग्रेस ने टिकट वितरण और नामांकन का दौर सोमवार को समाप्त होने के बाद डेमेज कंट्रोल शुरु कर दिया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बागियों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। बागियों को हर हाल में चुनाव लड़ने से रोकने और मनाने की कोशिश की जाएगी। पीसीसी में आज मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ.महेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत भी दिए
डॉ.जोशी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर नामांकन भर दिया है उन्हें नाम वापसी के लिए मनाया जाएगा।हम उनसे नाम वापस लेने का अनुरोध करेंगे। उनकी हर तरह से मान मुनव्वल करने का प्रयास करेंगे। जोशी ने कहा कि भविष्य में पार्टी में उनका मान-सम्मान बरकरार रहे इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा। बागियों को राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान दिलाने की बात से भी डॉ.जोशी ने इनकार नहीं किया। इसके साथ ही डॉ.जोशी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि किसी भी राजनीतिक दल या निर्दलीय प्रत्याशी जो फील्ड में प्रचार के दौरान मास्क नहीं लगाएं उन्हें कवरेज नहीं दें। डॉ.जोशी ने अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान खुद की अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए डब्ल्यूएचओ और सरकार की गाइड लाइन्स का सभी प्रत्याशी विशेष ध्यान रखें।
विधायकों की जिम्मेदारी— कांग्रेस ने अपने विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी हैं कि वे अपने वार्डो में बागियों से बात कर उनका नामांकन वापस कराएं ताकि पार्टी को चुनाव में दिक्कत नहीं आए। यदि मान मनोव्वल से नहीं माना जाता हैं तो पार्टी की ओर से बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी अब वार्ड वाइज बागियों की सूची तैयार कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो