scriptई—रिक्शा चालकों की बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग | Demand for inclusion in the BPL category of e-rickshaw drivers | Patrika News
जयपुर

ई—रिक्शा चालकों की बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग

ताकि चालकों को सरकार की सुविधाओं का फायदा मिल सके

जयपुरMay 31, 2020 / 05:59 pm

Abrar Ahmad

03_1.jpg

demo image


जयपुर। कोरोनाकाल में बेरोजगारी से जूझ रहे ई रिक्शा चालकों को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक रफीक खान को ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में अध्यक्ष नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक बिना वायु और ध्वनि प्रदूषण किए अपने परिवार का पेट रिक्शा चलाकर पालते हैं। लॉकडाउन में काम बंद रहने से इनकी रोजी—रोटी पर असर पड़ा है। ऐसे में इन वर्ग को बीपीएल में शामिल किया जाए, ताकि चालकों को सरकार की सुविधाओं का फायदा मिल सके।
बिजली—पानी बिल माफ करने की मांग

जयपुर। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बिजली बिलों की अवधि बार बार बढ़ाए जाने के बजाय बिल की पूरी माफी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ढाई महीने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए बिल जमा करा पाना संभव नहीं है। लॉकडाउन के दौरान लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं।

Home / Jaipur / ई—रिक्शा चालकों की बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो