scriptनियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर पहले धरना फिर महापौर को सौंपा ज्ञापन | Demand for regularization, compassionate appointment | Patrika News
जयपुर

नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर पहले धरना फिर महापौर को सौंपा ज्ञापन

पार्षद पतियों की ओर से अभद्रता का मामला भी उठा
 

जयपुरJan 19, 2021 / 12:09 am

Amit Pareek

ग्रेटर नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए।

ग्रेटर नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए।

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई कर्मचारी संघ यूनियन की ओर से नियमितीकरण व अनुंकपा नियुक्ति की मांग लेकर धरना दिया गया। कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए थे। शाम को कर्मचारी संघ पदाधिकारियों व पूर्व पार्षद कमल वाल्मीकि ने महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि 2018 में पांच हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। दो साल का प्रोविजनल पूरा होने के बाद भी नियमित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा 15-20 साल से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। इन सब मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया है। महापौर ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो पूर्णत: कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही डंडोरिया ने आरोप लगाया कि कुछेक वार्डों की महिला पार्षदों के पति स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मचारियों से अभद्र भाषा में बात करते हंै। जिसकी शिकायत पूर्व में महापौर व आयुक्त को की गई थी लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

Home / Jaipur / नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर पहले धरना फिर महापौर को सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो