scriptसेवानिवृत्त परिलाभों का तुरंत करो भुगतान | Demand laid down by retired roadways employees | Patrika News
जयपुर

सेवानिवृत्त परिलाभों का तुरंत करो भुगतान

परिजनों के साथ रोडवेज मुख्यालय पर दिया धरना

जयपुरJun 14, 2018 / 09:14 pm

Jitendra Rangey

roadways dharna

roadways dharna

जयपुर। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों ने परिजनों के साथ रोडवेज मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं परिजनों ने हाथों में लाल झंडे लिए हुए थे। उन पर एक ही मुद्दा एक ही मांग सेवानिवृत्ति परिलाभों का तुरंत करो भुगतान का नारा लिखा हुआ था। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए एटक के प्रदेश अध्यक्ष एम.एल.यादव ने कहा कि 14 सितंबर 2017 को रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के साथ किए गए समझौते के अनुसार राज्य सरकार ने रोडवेज को 140 करोड़ का भुगतान नहीं करके सेवानिवृत्ति के भुगतान में बड़ी बाधा खड़ी की है। यादव ने राज्य सरकार से मांग की है कि रोडवेज को एकमुश्त 600 करोड़ उपलब्ध कराएं ताकि 2018 तक के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्त सेवानिवृत्त परिलाभों का ब्याज सहित भुगतान मिल सके। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव हरगोविंद शर्मा ने कहा कि पिछले 4 वर्ष से ज्यादा समय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने हकों के लिए झूझना पड़ रहा है। सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान के नाम पर केवल ग्रेच्युटी, उपार्जित अवकाश एवं पांचवें व छठे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान किया जा रहा है। जबकि वाहन संचालन से जुड़े चालको, परिचालको व यांत्रिको आदि का ओवरटाइम भी 20 वर्ष से रूका हुआ है। उनके बकाया जीएच एवं साप्ताहिक अवकाश आदि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। आमसभा का संचालन एसोसिएशन के वित्त सचिव राम अवतार शर्मा ने किया।
लिया संकल्प
सभा को महिला नेत्री दुर्गेश कंवर, रोडवेज यूनियन के महासचिव धर्मेंद्र चौधरी, सीटू के महासचिव किशन सिंह राठौड़, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे, बीजेएमएम के महासचिव मोहन मुरारी सक्सेना सहित कई नेताओं ने संबोधित कर सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों के प्रति एकजुटता जाहिर की। आम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से 5 जुलाई को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली एवं 26 जुलाई को प्रदेशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Home / Jaipur / सेवानिवृत्त परिलाभों का तुरंत करो भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो