scriptकैम्पस में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग | Demand to build isolation center in campus | Patrika News
जयपुर

कैम्पस में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

छात्र संगठन एबीवीपी ने राविवि प्रशासन को लिखा पत्र
कैम्पस में आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए लिखा पत्र
टेस्टिंग कैम्प भी लगाया जा सकता राविवि में

जयपुरApr 20, 2021 / 06:21 pm

Rakhi Hajela

 कैम्पस में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

कैम्पस में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान विवि प्रशासन को पत्र लिखकर विवि परिसर में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मां की है। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीण ने कहा कि पत्र में लिखा गया है कि विवि परिसर में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए प्र्याप्त स्थान है। विवि के गेस्ट हाउस और रिक्त सेंटर्स में आइसोलेशन सेंटर शुरू हो सकते हैं। वर्तमान में विवि में शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्य बंद हैं, एेसे में यहां स्थाई तौर पर टेस्टिंग कैम्प भी लगाया जा सकता है। जहां विद्यार्थियों के साथ विवि से जुडे़ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी अपना टेस्ट करवा सकता है।
लोक मित्र काउंटर तो खोल दिए ,आधार सेवा केंद्र भी खोले सरकार
– आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से हो रही परेशानी
जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीयन कराने पहुंच रहे लोग निराश होकर लोट रहे है। जयपुर के अजमेर रोड सिविल लाइंस स्थित आधार कार्ड सेवा केंद्र के बंद होने से लोग अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करा पा रहे है। इससे लोग बीमा योजना में नाम नहीं लिखा पा रहे। लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से जब लोक मित्र काउंटर को खोला गया है तो आधार सेवा केंद्र को भी खोला जाना चाहिए। जिससे इस बीमा योजना में समय पर पंजीकरण हो सके।

Home / Jaipur / कैम्पस में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो