scriptफाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग | Demand to reduce fees for five year law college | Patrika News
जयपुर

फाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग

परिषद ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है मांग
1 हजार रुपए फीस रखी गई है फीस

जयपुरSep 01, 2020 / 08:48 am

Rakhi Hajela

फाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग

फाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग

बिना एंट्रेंस टेस्ट के एडमिशन होंगे

सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित इस कोर्स में 120 सीटें

स्टूडेंट 15 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे

19 सितंबर को मेरिट लिस्ट बनेगी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग की है। परिषद के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा यूनिवर्सिटी में गांवों से भी बच्चे आते हैं। कोविड 19 के इस दौर में आर्थिक परेशानी को देखते हुए फीस कम चाहिए थी। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजे जाने की बात कहते हुए फीस कम होनी किए जाने की मांग की। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पहली बार राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइव ईयर लॉ कॉलेज में बिना एंट्रेंस टेस्ट के एडमिशन होंगे। रुलेट में 12वीं क्लास के अंकों और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर बीए एलएलबी में सीट अलॉट होगी। सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित इस कोर्स में 120 सीटें हैं। जिनके लिए पिछली साल 1150 आवेदन आए थे। इस साल कोरोना की वजह से एडमिशन 3 महीने लेट हो रहे हैं। स्टूडेंट 15 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। पर्सनल इंटरव्यू के लिए 19 सितंबर को मेरिट लिस्ट बनेगी। फस्र्ट एडमिशन लिस्ट 5 अक्टूबर को जारी होगी। आपको बता दें कि एडमिशन 12वीं के अंकों और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होंगे। फिर भी इस बार 1 हजार रुपए फीस रखी गई है। परिषद का कहना है कि कोरोना में यह फीस भी ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर, रुलेट के कन्वीनर डॉक्टर जीएस राजपुरोहित ने कहा कि पिछले साल की तुलना में आवेदन फीस आधी की गई है।

Home / Jaipur / फाइव ईयर लॉ कॉलेज की फीस कम करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो