scriptराजस्थान में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर आई बड़ी खबर, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना | Department of Personnel Notification For 10 Percent Reservation | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर आई बड़ी खबर, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

राजस्थान में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर आई बड़ी खबर, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

जयपुरFeb 19, 2019 / 10:20 pm

rohit sharma

जयपुर।

राजस्थान में आर्थिक पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर बड़ी खबर है। प्रदेश में आर्थिक पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। देर रात कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जारी हुए अधिसूचना के तहत 8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को लाभ मिलेगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले इसके दायरे में भी आएंगे।

केन्द्र सरकार के सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद अब राजस्थान में भी आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण मिलेगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा विधानसभा में की थी। आरक्षण से युवाओं को नौकरी और शिक्षा में लाभ मिलेगा।
इस आरक्षण का लाभ सालाना 8 लाख रुपए से कम कमाने वाले सवर्णों को ही मिलेगा। इसमें सभी स्रोतों से होने वाली कमाई को जोड़ा जाएगा। 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले इसके दायरे में भी आएंगे।

Home / Jaipur / राजस्थान में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर आई बड़ी खबर, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो