scriptकोविड-19 जागरूकता रथों को डीजीपी लाठर ने दिखाई हरी झण्डी | DGP Lather showed green flag to Kovid-19 awareness chariots | Patrika News
जयपुर

कोविड-19 जागरूकता रथों को डीजीपी लाठर ने दिखाई हरी झण्डी

जागरूकता अभियान के पोस्टर का भी हुआ विमोचन

जयपुरMay 07, 2021 / 06:40 pm

Lalit Tiwari

rath_1.jpeg
महानिदेशक पुलिस एम.एल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से कोविड-19 गाईडलाइन की पालना कराने के उद्देष्य से नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता अभियान के कारवां रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लाठर ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने आमजन से रेड एलर्ट जन अनुशासन पखवाडा गाईड लाईन की पालना करने की अपील की। लाठर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस नीना सिंह ने पुलिस विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर ईकाई, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर यूनिसेफ के सलाहकार जमीर आलम संस्था के सीईओ अजय तिवारी सहित अभियान के कार्यकर्ता मौजूद थे।
अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता वाहन के चार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चौराहों, वार्डो, कालोनियों में 7 मई से 20 मई तक सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक भ्रमण करते हुए आमजन से नो मास्क-नो मूवेमेंट के अपील के साथ सोशल डिस्टेंन्सिग की पालना की संदेश देते हुए रेड एलर्ट जन अनुशासन पखवाडा एवं लॉक डाउन के गाईड लाईन की पालना कराने के लिए समझाईश करेंगे।
इन क्षेत्रों में जागरूकता रथ करेगा भ्रमण
पालडी मीणा, कूकस कुण्डा, आमेर, मालवीय नगर, जगतपुरा भटटा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, ईदगाह, सुभाष नगर, प्रतापनगर सीतापुरा, विश्वकर्मा इन्डस्ट्रीयल एरिया, नायला, कानोता,, सूरजपोल, मुहाना, सीकर रोड, दिल्ली बाई पास रामगंज, मानसरोवर, झोटवाडा, कालवाड रोड ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर तिलकनगर, एम.आई रोड, राजापार्क, आदर्श नगर, भांकरोटा, सिरसी रोड, चांदपोल, सांगानेरी गेट, वैशाली नगर क्षेत्र में जागरुक करेगा।

Home / Jaipur / कोविड-19 जागरूकता रथों को डीजीपी लाठर ने दिखाई हरी झण्डी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो