scriptराजस्थान की बीड़ी के ऐड में धर्मेंद्र और हेमा की फोटो, भड़के ‘हीमैन’ सोशल मीडिया पर दिया ये जवाब | dharmendra reply on trollers targeted him for hema pics on beedi add | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की बीड़ी के ऐड में धर्मेंद्र और हेमा की फोटो, भड़के ‘हीमैन’ सोशल मीडिया पर दिया ये जवाब

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र 86 वर्ष की उम्र में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव, यूजर्स को दिया ऐसा करारा जवाब

जयपुरJan 04, 2022 / 07:35 pm

pushpendra shekhawat

dharamendra and hema

राजस्थान की बीड़ी के ऐड में धर्मेंद्र और हेमा की फोटो, भड़के ‘हीमैन’ सोशल मीडिया पर दिया ये जवाब

जयपुर। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र (Dharmendra) 86 वर्ष की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। धर्मेन्द्र अकसर ट्विटर और इंस्टा पर अपनी फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहे हैं। जिन्हें उनके फैंस में काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक पुराने विज्ञापन की दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) नजर आ रहे हैं। इस बीड़ी के विज्ञापन के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद धर्मेंद्र ने यूजर को रिप्लाई किया है।
ट्विटर पर इन तस्वीरों को प्रशांत साहू नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जब बीड़ी का विज्ञापन सुपरस्टार करते थे। कोई मजेदार कैप्शन दें।’
https://twitter.com/hashtag/HemaMalini?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस ट्वीट पर धर्मेंद्र ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘तब बिन पूछे कोई भी कुछ भी छाप देता था। भला हो इन मौका परस्तों का। प्रशांत जी आप खुश रहें।’

https://twitter.com/aapkadharam/status/1477880496742752256?ref_src=twsrc%5Etfw
इसी ट्वीट पर एक अन्य यूजर रबीन्द्र कुमार ने भी प्रशांत को जवाब देते हुए लिखा- ये विज्ञापन करते नहीं थे, बल्कि सस्ते और लोकल ब्रांड बिना पूछे छाप देते थे।
धर्मेंद्र के रिप्लाई करने के बाद ट्विटर यूजट ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सच्चाई बताने के लिए धन्यवाद धर्मजी। माफ करना हमें तो पता नहीं था, हमें ये पुराने फोटो इंटरनेट पर देखे और सोचा सच में स्टार विज्ञापन करते होंगे। आप से रिप्लाई मिला, हम धन्य हो गए। मेरी एक रिक्वेस्ट है, एक शेर नया वाला थोड़ा लिखिए।’
राजस्थान निर्मित है बीड़ी
वायरल हो रही फोटोज के हिसाब से दोनों ही विज्ञापन राजस्थान की बीड़ी निर्माता कंपनियों के हैं। हेमा मालिनी की फोटो पर लगी बीड़ी घंटाघर, कोटा से निर्मित बताई जा रही है। वही धर्मेन्द्र की फोटो पर लगे विज्ञापन में बीड़ी निर्माता कंपनी टोंक जिले की है।

Home / Jaipur / राजस्थान की बीड़ी के ऐड में धर्मेंद्र और हेमा की फोटो, भड़के ‘हीमैन’ सोशल मीडिया पर दिया ये जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो