scriptरिवर्स गियर पर ब्रेक, फिर बढ़े डीजल के दाम | Diesel Price Rise Yet Again, now 19 rupee costlier, rise 27 paise | Patrika News
जयपुर

रिवर्स गियर पर ब्रेक, फिर बढ़े डीजल के दाम

साल 2021 में पेट्रोल के दाम 20 रुपए बढ़ चुके हैं और डीजल के दाम 19 रुपए बढ़ चुके हैं। जबकि दाम घटाने के नाम पर कंपनियाँ सिर्फ दिखावा करती प्रतीत हो रही हैं। दाम घटाने और बढ़ाने के पैमाने बिल्कुल अलग अलग दिख रहे हैं। घटाए जाते हैं 15 पैसे तो बढ़ाए जाते हैं 30 पैसे।

जयपुरSep 26, 2021 / 10:55 am

Swatantra Jain

जयपुर। कच्चे तेल के दामों में तेजी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो
गया है। शुक्रवार 24 सितंबर को डीजल के दामों में 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब 26 सितंबर को भी डीजल के
दाम बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में डीजल के दाम 98 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं।
पेट्रोल के दाम फिलहाल 108 रुपए 13 पैसे प्रति लीटर ही बने हुए हैं। इस तरह पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं
हुई है।
बता दें , डीजल की दामों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह वैश्विक मांग में तेजी की वजह से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी को
माना जा रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम लॉकडाउन के बाद पहली बार 78 डॉलर प्रति बैरल के पार करीब 78.09
डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं और अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के दाम भी 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच
चुके हैं। कच्चे तेल के दाम पहली बार कोविड के बाद से इस स्तर पर पहुंचे हैं।
बता दें पिछले 15 दिनों से लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं और इसी तरह से इसमें तेजी रही तो आगे डीजल के
साथ पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

सितंबर और अगस्त के माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में जो बढ़ोतरी और कमी हुई है, उससे एक बार फिर साफ
हो गया है कि कंपनियां जब पेट्रोल या डीजल के दाम कम करती हैं तो 14-15 पैसे कम करती हैं और जब बढ़ाती हैं तो
25 से 30 पैसे बढ़ाती हैं।


ये कैसी डायनेमिक प्राइसिंग: घटते कम और बढ़ते ज्यादा हैं भाव
2021 में पेट्रोल और डीजल में कमी और बढ़ोतरी पर नजर डालें तो साफ है कि जब डीजल के दाम किए गए तो
औसतन 18 पैसे कम प्रति लीटर किए गए और पेट्रोल के दाम औसतन 17 पैसे कम किए गए।
वहीं जब इनके दाम बढ़ाए गए तो पेट्रोल के दाम औसतन 30 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ाए गए और डीजल के दाम
औसतन 29 पैसे प्रति लीटर से अधिक बढ़ाए गए।


राजस्थान में 2021 में पेट्रोल के दामों का सफर

कितने बार बढ़े 67 बार
कितने रुपए बढ़े +20.14 रुपए
कितने बार कम हुए 8 बार
कितने रुपए केंद्र से कम हुए -1.38 पैसे
स्टेट वैट घटाकर कम किए -1.35 रुपए
दामों में कुल कमी (राज्य व केंद्र) -2.73 रुपए
मौजूदा दाम (जयपुर) 108.26 रुपए


राजस्थान में 2021 में डीजल के दामों का सफर

कितने बार बढ़े 65 बार
कितने रुपए बढ़े +19.21 रुपए
कितने बार कम हुए 11 बार
कितने रुपए केंद्र से कम हुए -2.03 पैसे
स्टेट वैट घटाकर कम किए -1.32 रुपए
दामों में कुल कमी (राज्य व केंद्र) -3.35 रुपए
मौजूदा दाम (जयपुर) 98.26 रुपए

Home / Jaipur / रिवर्स गियर पर ब्रेक, फिर बढ़े डीजल के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो