scriptडिजीफेस्ट देगा स्टार्टअप आइडिया को मंच, शार्कटैंक की तर्ज पर युवाओं को मिलेगी फंडिंग | Digifest will give platform to startup ideas, youth will get funding | Patrika News
जयपुर

डिजीफेस्ट देगा स्टार्टअप आइडिया को मंच, शार्कटैंक की तर्ज पर युवाओं को मिलेगी फंडिंग

बिड़ला ऑडिटोरियम में आज से होगी शुरुआत, यूनिकॉर्न स्टार्टअप के फाउंडर्स भी शामिल होंगे

जयपुरAug 18, 2022 / 11:11 pm

Bhavnesh Gupta

डिजीफेस्ट देगा स्टार्टअप आइडिया को मंच,  शार्कटैंक की तर्ज पर युवाओं को मिलेगी फंडिंग

डिजीफेस्ट देगा स्टार्टअप आइडिया को मंच, शार्कटैंक की तर्ज पर युवाओं को मिलेगी फंडिंग

जयपुर। राजस्थान के युवा जो स्टार्टअप और सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में पहचान बनाना चाह रहे है, उन्हें जयपुर शहर में दो दिन बड़ा मंच मिलेगा। सूचना प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग (डीओआइटी) की ओर से आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट की शुरुआत शुक्रवार से बिड़ला ऑडिटोरियम में होगी। यहां देशभर के नामचीन स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। यह रोजगार के लिए भी बड़ा मंच होगा, क्योंकि यहां मिलने वाले आइडिया पर कई कंपनियां काम करेगी और युवाओं को इससे जुडऩे का मौका भी देगी। इस फेस्ट में 12 यूनिकॉर्न स्टार्टअप के फाउंडर्स भी शामिल होंगे और अपनी सक्सेस स्टोरी को सभी के सामने रखेंगे। फेस्ट में कई सत्र, वर्कशॉप, एग्जीबिशन आयोजित होगी। 20 अगस्त को समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। इसी दिन गहलोत राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी का उद्घाटन करेंगे। यह सेंटर पुराने सूचना केन्द्र की जमीन पर बनाया गया है।
शार्कटैंक की तर्ज पर फंडिंग…
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शॉर्कटैंक की तर्ज पर युवाओं के आइडिया को मंच दिया जाएगा। इसके लिए वेंचर कैपटलिस्ट और एंजल फंडसर्् भी आएंगे। स्टार्टअप पर काम कर रहे राजस्थान के युवा उनहें स्टार्टअप के जरिए बिजनेस मॉडल बताएंगे। ऐसे चुनिंदा युवाओं को फंडिंग भी मिलेगी।
स्टार्टटप पाठशाला में सत्र
-25 सत्र होंग,े जिनमें स्टार्टअप प्रमोटर्स शामिल होंगे
-40 इण्डस्ट्री लीडर होंगे रूबरू
-12 यूनिकॉर्न के फाउंडर करेंगे शिरकत, (जिनकी कंपनी की वेल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है) उनके सामने भी युवा अपना आइडिया बताएंगे
-20 कंपनियां शामिल होंगी ड्रोन शो में
-स्टार्टटप बाजार लगेगा, जहां राजस्थान के स्र्टाटअप्स को अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले करने और उन्हें बेचने का प्लेटफार्म मुहैया कराएया जाएगा। इनमें 30 स्टार्टअप को जगह मिलेगी
-छोटे रूप में जॉब फेयर भी होगा
बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका
कार्यक्रम में बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने के लिए प्लेटफार्म दिया जाएगा। उनके लिए ड्रााइंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। बच्चों को भी अलग-अलग सत्र में शामिल किया जाएगा।
इनके होंगे सत्र
अलख पांडे, फाउंडर एवं सीइओ, फिजिक्सवाला
अखिल गुप्ता, को-फाउंडर, नोब्रोकर डॉट कॉम
वेलुमणी, फाउंडर व एमडी, थायरोकेयर
अनुराग जैन, को-फाउंडर, सीओओ, कारदेखो
सूरज साहरण, को-फाउंडर, सीओओ, देल्हीवेरी
धरमवीर सिंह, को-फाउंडर, सीइओ, जोवल्र्ड
चित्रा गुरनानी, को-फाउंडर, सीइओ, थ्रीलोफिलिया डॉट कॉम
गौरांगदास, डिवीजनल डायरेक्टर, इस्कॉन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो