scriptडिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी | Discom Engineers Association expressed displeasure | Patrika News
जयपुर

डिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ( Jaipur Discom Engineers Association ) ने करीब दो साल पुराने स्वीकृत कामकाजों को फिर से चैक करवाकर अभियंतताओं को कारण बताओ नोटिस और चार्जशीट देने की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।

जयपुरDec 02, 2020 / 07:46 pm

Ashish

Discom Engineers Association expressed displeasure

डिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

जयपुर
जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ( Jaipur Discom Engineers Association ) ने करीब दो साल पुराने स्वीकृत कामकाजों को फिर से चैक करवाकर अभियंतताओं को कारण बताओ नोटिस और चार्जशीट देने की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के महासचिव जेपी शर्मा ने इस बारे में विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार के साथ ही जयपुर डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता को पत्र भी लिखा है। महासचिव शर्मा का कहना है कि जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता की ओर से पूर्व प्रबंधक निदेशकों के समय स्वीकृत स्मार्ट सिटी ( Smart City ) , 33 केवी और 11 केवी की भूमिगत केबलों के कामकाजों की जांच करवाई जा रही है और संबंधित अभियंताओं को अब चार्जशीट थमाने के साथ ही कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि अब तक करीब डेढ़ हजार चार्जशीट और कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इससे अभियंता दवाब का माहौल महसूस कर रहे हैं और उनमें नाराजगी भी है। एसोसिएशन ने जयपुर डिस्कॉम प्रशासन से इस संबंध में नम्र रूख अपनाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो