scriptकार्मिकों की लंबित मांगों पर चर्चा | Discussion on pending demands of employees | Patrika News
जयपुर

कार्मिकों की लंबित मांगों पर चर्चा

कार्मिकों की लंबित मांगों पर चर्चा

जयपुरJul 30, 2021 / 01:37 am

Rakhi Hajela



जयपुर, 29 जुलाई
विभिन्न सरकारी विभागों के कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका और सचिव आरती डोगरा के साथ महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया के नेतृत्व में वार्ता हुई। वार्ता में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया में डिजाइर सिस्टम के बजाए पॉलिसी लागू करने, संबंधित शिक्षक संगठनों की राय लिए जाने और गम्भीर बीमार और अन्य पारिवारिक परिस्थितियों के कारण परेशान शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने सहित संगठन के 21 सूत्रीय मांगपत्र पर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में द्विपक्षीय वार्ता के शीघ्र आयोजन की मांग की। वहीं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रदेशाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने आरटीडीसी को बंद करने के अधिकारियों के इरादों का विरोध करते हुए इनको लगातार संचालित कर घाटे से उबारने के तरीके सजाते हुए निगम में सातवां वेतन आयोग लागू किए जाने एवं निजी करण को रोकने की मांग की। केके गुप्ता और अर्जुन शर्मा पशुपालन विभाग में निदेशक के पद पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को हटाकर इस पद को पदोन्नति प्रक्रिया से भरे जाने और नियमित डीपीसी किए जाने की मांग की। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के नारायण सिंह ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदोन्नति के साथ ही 9,18, 27 वर्षीय चयनित वेतनमान के समय नियमित पदोन्नति व पदनाम दिए जाने के साथ ही ृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अविलंब शुरू किए जाने की मांग की। वार्ता में महासंघ के घटक संगठनों के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए जिन्होंने अपने अपने विभागों की लंबित मांगें सामने रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो