scriptप्लास्टिक थैली को फेंके नहीं, इकट्ठा करें | do not throw plastic polythenes, collect it | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्लास्टिक थैली को फेंके नहीं, इकट्ठा करें

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ  प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से
सोमवार को स्थानीय होटल में एक तकनीकी सेमिनार आयोजित किया गया।

छिंदवाड़ाFeb 22, 2016 / 01:32 pm

Nidhi Mishra

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से सोमवार को स्थानीय होटल में एक तकनीकी सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय ‘पॉजिटिव एट्रीब्यूट्स ऑफ प्लास्टिक एण्ड वेस्ट मैनेजमेंट’ था।

सेमिनार के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पार्षद राकेश बागरेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्लास्टिक को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए, विशेष रूप से प्लास्टिक की थैली को। प्लास्टिक थैली की वैल्यू इतनी कम होती है कि इनफॉर्मल सेक्टर इसके रीसाईकिल से बचता है। नतीजतन प्लास्टिक थैलियां प्रदूषण फैलाने के साथ ही स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है।

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर देवाराम सुथार, इंस्टीट्यूट के चेन्नई स्थित बिजनस डवलपमेंट डायरेक्टर एस इलेगोवं, जयपुर स्थित प्रोजेक्ट के चीफ मैनेजर ललित गुग्लानि ने भी टेक्निकल सेशन में विचार रखे।

Home / Chhindwara / प्लास्टिक थैली को फेंके नहीं, इकट्ठा करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो