scriptGood News : अब डॉक्टर घर पर भी लिखेंगे नि:शुल्क दवाइयां, नहीं लिख सकेंगे महंगी दवा | Doctors will also prescribe medicines of CM free medicine scheme at ho | Patrika News
जयपुर

Good News : अब डॉक्टर घर पर भी लिखेंगे नि:शुल्क दवाइयां, नहीं लिख सकेंगे महंगी दवा

चिकित्सा विभाग ने तैयार किया पायलेट प्रोजेक्ट, जैसलमेर, सिरोही, धौलपुर, करौली और बारां में होगी लागू, डॉक्टर घर पर लिखेंगे निशुल्क दवा योजना की दवाइयां

जयपुरNov 28, 2019 / 08:29 pm

pushpendra shekhawat

Good News : अब डॉक्टर घर पर भी लिखेंगे नि:शुल्क दवाइयां, नहीं लिख सकेंगे महंगी दवा

Good News : अब डॉक्टर घर पर भी लिखेंगे नि:शुल्क दवाइयां, नहीं लिख सकेंगे महंगी दवा

अविनाश बाकोलिया / जयपुर. घर पर दिखाने आए मरीजों को डॉक्टरों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की दवाइयां लिखनी होगी। चिकित्सा विभाग ऐसी व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से पायलेट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में यह व्यवस्था जैसलमेर, सिरोही, धौलपुर, करौली और बारां में लागू की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी यह व्यवस्थ लागू होगी।

चिकित्सा विभाग के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों को घर पर दवाइयां लिखने के लिए सरकारी पर्ची भी दी जाएगी। इसके लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन जिलों के अंदर आने वाले जिला अस्पतालों, सब डिविजनल अस्पताल और सैटेलाइट अस्पतालों को शामिल किया गया है।
कमीशन की दवाइयों से मिलेगी मुक्ति
चिकित्सा विभाग की इस पहल से मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध हो सकेगा। अभी सरकारी अस्पताल में तो डॉक्टर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की दवा लिख रहे थे, लेकिन घर पर वे बाहर की महंगी दवाइयां लिख रहे थे। जिससे मरीज को अनावश्यक खर्चा बढ़ रहा था। पायलट प्रोजेक्ट से मरीजों को इन महंगी दवाओं से निजात मिल सकेगी।

Home / Jaipur / Good News : अब डॉक्टर घर पर भी लिखेंगे नि:शुल्क दवाइयां, नहीं लिख सकेंगे महंगी दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो