scriptदक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे सरकार, नहीं तो क्षेत्र में अराजक हो जाएगी स्थितियां-कटारिया | Doongarpur Agitation Gulabchand Kataria Conditions will become chaotic | Patrika News
जयपुर

दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे सरकार, नहीं तो क्षेत्र में अराजक हो जाएगी स्थितियां-कटारिया

शिक्षक भर्ती को लेकर दक्षिणी राजस्थान में पिछले दिनों हुआ बवाल थम गया है। इस क्षेत्र में धीरे-धीरे शांति स्थापित होने लगी है। मगर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार से प्रार्थना की है कि वह दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे और इस तरह के उपद्रव का परमानेंट इलाज करे।

जयपुरOct 02, 2020 / 06:19 pm

Umesh Sharma

दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे सरकार, नहीं तो क्षेत्र में अराजक हो जाएगी स्थितियां-कटारिया

दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे सरकार, नहीं तो क्षेत्र में अराजक हो जाएगी स्थितियां-कटारिया

जयपुर।

शिक्षक भर्ती को लेकर दक्षिणी राजस्थान में पिछले दिनों हुआ बवाल थम गया है। इस क्षेत्र में धीरे-धीरे शांति स्थापित होने लगी है। मगर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार से प्रार्थना की है कि वह दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे और इस तरह के उपद्रव का परमानेंट इलाज करे।
कटारिया ने कहा कि दक्षिणी राजस्थान में जो हिंसक आंदोलन का स्वरूप माना, इसे राज्य सरकार और प्रशासन सामान्य घटना के रूप में नहीं ले। मैं पिछले लंबे समय से काम कर रहा हूं। पूर्व गृहमंत्री के रूप में भी मैंने यहां काम किया है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने यहां अशांति फैलाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ कर रखी है। मेरे गृहमंत्री रहते हुए 2014—18 के बीच कई सम्मेलन हुए। जहां कई प्रकार के उत्तेजक भाषण हुए जो गृह विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है। इस बात को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अशांति को लिए कुछ ऐसी शक्तियां काम कर रही है जो यहां के आदिवासी को नॉन आदिवासी के बीच टकराव पैदा कर रही है। शिक्षक भर्ती तो एक बहाना है। सरकार को चाहिए कि पुराने पुलिस और गृह विभाग के रिकॉर्ड को साथ मिलाकर गहराई से मामले की तह में जाए कि आखिर कौन सी एजेंसिया हैं जो यहां लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। अगर सरकार इसका पता लगा लगी तो यहां परमानेंट शांति स्थापित हो पाएगी। अगर इस ओर नहीं देखा गया तो इस क्षेत्र के साथ भूल हो जाएगी।

Home / Jaipur / दक्षिणी राजस्थान पर ध्यान दे सरकार, नहीं तो क्षेत्र में अराजक हो जाएगी स्थितियां-कटारिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो