scriptघर-घर कचरा संग्रहण की अब मॉनिटरिंग | dor tu dor Collecting garbage monitoring now | Patrika News
जयपुर

घर-घर कचरा संग्रहण की अब मॉनिटरिंग

– घर-घर कचरा लेने नहीं पहुंच रहे हूपर- पार्षद करेंगे मॉनिटरिंग

जयपुरApr 16, 2019 / 08:48 pm

Girraj Sharma

घर-घर कचरा संग्रहण की अब मॉनिटरिंग

घर-घर कचरा संग्रहण की अब मॉनिटरिंग

जयपुर। शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था डेढ़ साल में ही फेल होती नजर आ रही है। नगर निगम और कचरा संग्रहण करने वाली बीवीजी कंपनी रुपए और कचरे की लड़ाई के बीच उलझ रहे हैं। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में हुई एक बैठक में मिले आश्वासन के बाद डोर टू डोर का काम कर रही फर्म बीवीजी कंपनी ने काम बंद करने के निर्णय को सप्ताह के लिए टाल दिया, लेकिन मंगलवार को ही कई वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण नहीं हुआ। घरों में गाडिय़ां कचरा लेने नहीं पहुंची। अब निगम प्रशासन से बुधवार से सभी वार्डेां में घर-घर कचरा संग्रहण की मॉनिटरिंग के लिए पार्षद व सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है।
घर-घर कचरा लेने के लिए हूपर नहीं आने से जनता परेशान है और अब घरों का कचरा सडक़ पर आने लगा है। जनप्रतिनिधि खुद स्वीकार रहे हैं कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कई वार्डों में बंद सा हो गया है। मंगलवार को भी कई कॉलोनियों में कचरा लेने के लिए हूपर नहीं पहुंचे। सफाई समिति चेयरमैन मंजू शर्मा और प्रकाश गुप्ता ने खुद स्वीकारा है कि दिनभर कई वार्डों में हूपर कचरा लेने नहीं पहुंचे। बीवीजी कंपनी ने मेयर विष्णु लाटा की मौजूदगी में हुई बैठक में एक सप्ताह के अंदर भुगतान होने का आश्वासन मिलने के बाद कंपनी ने काम को सुचारू रखने का निर्णय कियाए लेकिन हूपर वालों को इसकी सूचना नहीं देने से वे कचरा लेने घर-घर नहीं पहुंचे।

Home / Jaipur / घर-घर कचरा संग्रहण की अब मॉनिटरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो