scriptशर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड | dress code for Rajasthan Patwari recruitment exam | Patrika News
जयपुर

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड

नकल के मामले सामने आने के बाद
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए
भी अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है।

जयपुरFeb 10, 2016 / 09:27 am

Santosh Trivedi

पिछले दिनों कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। नकल और पेपर आउट होने से रोकने में असफल रह रहे प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर सख्ती शुरू कर दी हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। साथ ही ऐसे गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी भी नहीं पहन सकेंगे, जिनमें जेब लगी हो।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को प्रदेश भर में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाएं भी अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर ही आएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो