जयपुर

राजस्थान में हवाला कारोबारियों पर डीआरआई के छापे, नकदी गिनने की लिए मंगवानी पड़ी मशीनें

डीआरआई ने जौहरी बाजार स्थित 12 गणगौर चौराहे पर चार हवाला कारोबारियों पर छापे की कार्रवाई शुरू की।

जयपुरMay 26, 2018 / 08:55 am

Santosh Trivedi

हवाला कारोबारियों पर डीआरआई के छापे, नकदी गिनने की लिए मंगवानी पड़ी मशीनें

जयपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार रात 8 बजे जौहरी बाजार स्थित 12 गणगौर चौराहे पर चार हवाला कारोबारियों पर छापे की कार्रवाई शुरू की। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन कारोबारियों से करीब 2.5 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है।
 

विभाग को नकदी गिनने की लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। डीआरआई ने कार्रवाई के दौरान आयकर इन्वेटिगेशन विंग की टीमों को भी बुलाया। कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

 

सूत्रों के अनुसार ये हवाला कारोबारी रत्नों के कारोबार में नकदी का हवाला करते थे। पिछले छह माह से डीआरआई की जौहरी बाजार के कई कारोबारियों पर पैनी नजर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.