scriptजनता को सुलभ होगा पेयजल | Drinking water will be accessible to the public | Patrika News
जयपुर

जनता को सुलभ होगा पेयजल

पार्षद ने किया ट्यूबवैल का उद्घाटन

जयपुरJan 24, 2021 / 09:54 pm

Rakhi Hajela

जनता को सुलभ होगा पेयजल

जनता को सुलभ होगा पेयजल

बढ़ती पेयजल की मांग के चलते एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में पानी की कमी न हो इसका ध्यान रखते हुए स्थानीय पार्षद हेमा सिंघानिया ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड – ७४ में रविवार को रतन सागर कॉलोनी में ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंघानिया ने बताया कि पूर्व में स्थानीय लोगों से पानी की कमी को दूर करने का वायदा किया गया था जिसे अब पूरा किया जा रहा है। हालांकि वार्ड में कई जगह पानी की कमी है ऐसे में उन्हें भी जल्द चिन्हित करके ट्यूबवैल लगाए जाएंगे।। इस मौके पर कंचन सोनी,सीताराम, बिंदिया शर्मा ,ज्योति दवे,अल्पना,रामबाबू विजय,सूरज प्रकाश,शैल तमोली आदि गणमान्य लोग उपस्थिथ रहे।।
Girls Education के लिए सेमिनार
गरीब तबके के बालिकाओं की मदद का मिला आश्वासन
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने की शिरकत
जज्बा फाउंडेशन की ओर से Girls Education को प्रमोट करने के लिए रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित इस सेमिनार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सेमिनार में विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप पर चर्चा करते हुए उन्होंने समाज के वंचित वर्ग और गरीब तबके की बालिकाओं को मदद करने का आश्वासन दिया। सेमिनार मेंबालिकाओं को करियर को लेकर गाइड करने के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें फील्ड एक्सपट्र्स ने अपनी बात रखी। जज्बा फाउंडेशन की फाउंडर आरूब अजीज ने भी करियर और शिक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
photo_2021-01-24_21-45-19.jpg

Home / Jaipur / जनता को सुलभ होगा पेयजल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो