scriptसूरजपोल से पीछा किया, मौका मिलते ही वृद्ध की जेब से निकाल लिए रुपए | crime#news | Patrika News
जयपुर

सूरजपोल से पीछा किया, मौका मिलते ही वृद्ध की जेब से निकाल लिए रुपए

संदिग्ध बदमाश सीसीटीवी कैमरे में आए नजर

जयपुरNov 09, 2016 / 12:36 pm

rajendra denok

पत्नी की आंखों का ऑपरेशन करवा उसे घर (बुधवाड़ा गांव) ले जा रहे एक वृद्ध की जेब से बदमाश 15 हजार 500 रुपए पार कर गए। मंगलवार को रुपए देख चार बदमाशों ने सूरजपोल से मस्तान बाबा तक उनका पीछा किया। वृद्ध किराणा की दुकान पर कुछ सामान खरीद रहा था तब बदमाश ने मौका देख रुपए निकाल लिए। कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन देर शाम तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवाड़ा (सदर थाना) निवासी रूपाराम जाट (65) पुत्र मगाराम जाट मंगलवार को एक निजी अस्पताल से पत्नी सुंदरदेवी (58) की आंखों का ऑपरेशन करवा उसे गांव ले जा रहे थे। सूरजपोल पर दोनों एक टेम्पो में बैठे। इस दौरान चार संदिग्ध युवक भी उनके साथ बैठ गए। दोनों वृद्ध डाक बंगले के निकट सर्किल पर उतरे तो चारों बदमाश भी उतर गए। मस्तान बाबा के निकट स्थित एक किराणे की दुकान पर वृद्ध कुछ सामान खरीद रहे थे। इतने में चारों बदमाश भी उनके पास आकर खड़े हो गए। यहां उन्होंने मौक देख वृद्ध की जेब से 15 हजार 500 रुपए निकाल लिए। वृद्ध ने रुपए निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो रुपए नदारद मिली। सूचना पर कोतवाल अमरसिंह रत्नू मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। वृद्ध कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी लेकिन देर रात तक इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निकट ही लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले । फुटेज में चार संदिग्ध युवक नजर आए। वृद्ध ने चारों बदमाशों को पहचानते हुए बताया कि सूरजपोल से ही ये उनके पीछे लगे हुए थे। 

Home / Jaipur / सूरजपोल से पीछा किया, मौका मिलते ही वृद्ध की जेब से निकाल लिए रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो