scriptगिरा भूजल स्तर…Tubewell से लगातार 24 घंटे सप्लाई बंद | Drop groundwater level ... 24-hour continuous supply from Tubewell | Patrika News
जयपुर

गिरा भूजल स्तर…Tubewell से लगातार 24 घंटे सप्लाई बंद

#PHED #Tubewell

जयपुरJan 10, 2020 / 02:09 pm

Bhavnesh Gupta

गिरा भूजल स्तर...Tubewell से लगातार 24 घंटे सप्लाई बंद

गिरा भूजल स्तर…Tubewell से लगातार 24 घंटे सप्लाई बंद


जयपुर। ट्यूबवेल खोदकर जमीन को खोखला करने वाला जलदाय विभाग को अब जिम्मेदारी याद आ ही गई। विभाग ने शहर की कॉलोनियों में बने ट्यूबवेल से लगातार चौबीस घंटे चल रही सप्लाई बंद कर दी है। अब यहां से 4 से 8 घंटे तक ही ट्यूबवेल के जरिए जमीन से पानी खींचने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, कुछ इलाके ऐसे हैं उंचाई पर हैं और जहां बीसलपुर लाइन से पूरा प्रेशर नहीं पहुंच पा रहा। इन इलाकों में ट्यूबवेल के जरिए ही ज्यादातार सप्लाई की जा रही है। इनमें जवाहर नगर, भट्टा बस्ती, मालवीय नगर, त्रिवेणी नगर सहित कई इलाके शामिल हैं। जबकि अन्य इलाकों में बीसलपुर पेयजल का सप्लाई समय बढ़ाया जा रहा है। शहर में अभी 2800 से ज्यादा ट्यूबवेल हैं। इनमें से करीब सात सौ ट्यूवबेल पिछले 9 माह में खोद दिए गए।
इस तरह बीसलपुर से बढ़ी सप्लाई..
बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए अतिरिक्त पेयजल सप्लाई बढ़ाई जा चुकी है। अभी 410 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। जबकि, ट्यूबवेल से सप्लाई 214 एमएलडी से घटाकर 132 एमएलडी कर दी गई है। इस तरह हर दिन कुल पेयजल सप्लाई 542 एमएलडी हो गई है।
बीसलपुर से यहां भी सप्लाई…
-अजमेर : पेयजल सप्लाई 255 एमएलडी से बढ़ाकर 275 एमएलडी कर दी गई है। इसमें अजमेर शहर, नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर सहित अन्य ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं। जरूरत के आधार पर यहां आपूर्ति बढ़ाकर 315 एमएलडी की जाएगी।
-टोंक : टोंक, उनियारा व देवली को अब 28.20 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। पहले टोंक को 12 एलएमडी पानी दिया जा रहा था। इससे दो दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही थी।

Home / Jaipur / गिरा भूजल स्तर…Tubewell से लगातार 24 घंटे सप्लाई बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो