scriptराजस्थान, दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके | Earthquake tremors in Rajasthan, Delhi, NCR, Haryana, Punjab | Patrika News
जयपुर

राजस्थान, दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके

रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता हुई दर्जभूकंप का केंद्र जमीन से 74 किमी नीचेरात 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस हुआ पहला झटकातजाकिस्तान रहा भूकंप का केंद्रदूसरा झटका अमृतसर में, रात 10.34 बजे हुआ महसूसबीकानेर में भी कांपी धरती

जयपुरFeb 12, 2021 / 11:53 pm

Rakhi Hajela


राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार पहला झटका रात 10.31 बजे महसूस किया गया जिसका केंद्र तजाकिस्तान में था और इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई है। 10.34 बजे दूसरी बार धरती हिली तो इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में था, जिसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक नुकसान की खबरें नहीं हैं। इस भूंकप का असर राजस्थान में जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़, चुरू व बीकानेर ]सीकर, पाली आदि क्षेत्रों में भी महसूस हुआ।
सुबह बीकानेर में कांपी धरती
वहीं प्रदेश के बीकानेर में शुक्रवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्‍मोलॉजी सेंटर के अनुसार सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केन्द्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था। भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में गत शनिवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इन झटकों का अहसास बीकानेर शहर में नहीं हुआ था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। प्रदेश में 17 नवंबर को जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी।

Home / Jaipur / राजस्थान, दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो