scriptटैरिफ दर बढ़ने से खाने के तेल उछले, ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन सस्ता, सरसों सीड मजबूत | Eating oil spiked due to increase in tariff rate | Patrika News
जयपुर

टैरिफ दर बढ़ने से खाने के तेल उछले, ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन सस्ता, सरसों सीड मजबूत

bazar: क्रूड सोया तेल की टैरिफ 733 से बढ़कर 746 डॉलर प्रति टन कर दी गई है। इसी प्रकार सीपीओ की टैरिफ दर 551 डॉलर प्रति टन होने से घरेलू खाद्य तेलों में तेजी का रुख देखा जा रहा है।

जयपुरOct 09, 2019 / 05:04 pm

Jagmohan Sharma

jaipur news

टैरिफ दर बढ़ने से खाने के तेल उछले, ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन सस्ता, सरसों सीड मजबूत

जयपुर। मस्टर्ड केक महंगी होने से सरसों सीड के भाव फिर उछल गए हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए की तेजी के साथ 4225 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। सरसों खल प्लांट के भाव यहां 2050 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गए हैं। उधर ब्रांडेड देशी घी और सस्ता हो गया। उपभोक्ता मांग कम होने से ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन मंदा बिका। इस बीच सूरजपोल मंडी में एस.आर. ट्रेडिंग कंपनी का हाल ही शुभारंभ हुआ। कंपनी चंबल सोया रिफाइंड तेल की वितरक है।
कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि बीते सप्ताह सीपीओ और क्रूड सोया तेल की टैरिफ दर 11 से 13 डॉलर प्रति टन बढने से सोयाबीन, बिनौला, सरसों एवं चावल तेल में मजबूती दर्ज की गई। ज्ञात हो क्रूड सोया तेल की टैरिफ 733 से बढ़कर 746 डॉलर प्रति टन कर दी गई है। इसी प्रकार सीपीओ की टैरिफ दर 551 डॉलर प्रति टन होने से घरेलू खाद्य तेलों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र आदि राज्यों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप सोयाबीन सीड के भाव तेज होने से रिफाइंड तेल में मजबूती आ गई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी- पारस 415 रुपए प्रति लीटर। महान 6700, श्रीसरस 6325, कृष्णा 6450, गोकुल 5650, इंडाना 5600, बिलौना 6400, डेयरी फ्रैश 6350, बाबा (काऊ) 6300, बाबा (बफेलो) 6250 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसों तेल- ज्योति किरण 1400, कबीरा 1440, नेताजी 1420, पवन 1390 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड- चंबल 1375, दीपज्योति 1310, पवन 1300, नेताजी 1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर- स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1880, कबीरा 1900 रुपए प्रति 15 लीटर।

Home / Jaipur / टैरिफ दर बढ़ने से खाने के तेल उछले, ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन सस्ता, सरसों सीड मजबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो