scriptअवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्कर गिरफ्तार | Eight smugglers arrested for smuggling illegal drugs | Patrika News
जयपुर

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सांगानेर, मानसरोवर, कानोता एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुरJun 06, 2023 / 06:50 pm

Lalit Tiwari

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सांगानेर, मानसरोवर, कानोता एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 57.665 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन के लिए काम में लिए गए दो दुपहिया वाहन और एक चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि के रुपये जब्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर रमेश चन्द (20) निवासी घाटौली जिला झालावाड़ हाल मालवीय नगर जयपुर, राजगिरीश (19) निवासी हिण्डौन जिला करौली हाल मालवीय नगर जयपुर ,जितेन्द्र सिंह उर्फ विष्णु गुढ़ा (32) निवासी गुढा गौडजी, जिला झुन्झुनू हाल बगरु जयपुर,वसीम (28) निवासी लूनियावास खो-नागौरियान जयपुर, कालू उर्फ आमीर हुसैन (23) निवासी कानोता जयपुर,विचित्र चौधरी (21) निवासी मौजमाबाद जिला जयपुर,गिर्राज चौधरी (19) निवासी फागी जिला जयपुर और जितेन्द्र चौधरी (26) निवासी दूदू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितो के पास से 57.665 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन, एक चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि के रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित रमेष चन्द एवं राजगिरीष से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक झालावाड़ निवासी कैलाश लोधा जरिये बस से अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड जयपुर मंगवाते थे। इसके अलावा आरोपित प्रत्येक 10 दिन में 40 से 50 ग्राम स्मैक मंगवाकर जयपुर शहर व अन्य स्थानों पर सप्लाई करते थे।
पकड़े नहीं जाए इसके लिए करते थे व्हाट्सएप कॉल
आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करवाते समय व्हाट्सऐप कॉल का प्रयोग करते थे। वहीं आरोपित विचित्र चौधरी ,गिर्राज चौधरी ,जितेन्द्र चौधरी यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक प्रतापनगर जयपुर निवासी गोविन्द सिंह से खरीदना एवं स्वयं की कार द्वारा चिन्हित स्थानों पर सप्लाई करना स्वीकार किया है। इधर गिरफ्तार आरोपी वसीम को उसका भाई शोएब ने स्मैक का पैकेट बेचने के लिये दिया था और आरोपित आरोपित कालू उर्फ आमिर हुसैन यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक लखेसरा का रहने वाला राजा उर्फ मोहम्मद रज्जाक से खरीदकर लाए थे। गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र सिंह उर्फ विष्णु गुढा स्मैक की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर स्वयं की मोटरसाइकिल पर घुम-घुम कर बस्ती व आसपास रहने मजदूरों को बेचता है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध पूछताछ की जा रही है।

Home / Jaipur / अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ तस्कर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो