scriptसूची जारी होने से पहले कांग्रेस नेताओं के तेवर, बृजकिशोर बोले ‘हर हाल में इस सीट से लड़ेंगे चुनाव’, जिला उपाध्यक्ष बोलीं – टिकट कटा तो.. | Election 2018 : Congress Leader Statement before Declare first List | Patrika News
जयपुर

सूची जारी होने से पहले कांग्रेस नेताओं के तेवर, बृजकिशोर बोले ‘हर हाल में इस सीट से लड़ेंगे चुनाव’, जिला उपाध्यक्ष बोलीं – टिकट कटा तो..

सूची जारी होने से पहले कांग्रेस नेताओं के तेवर, बृजकिशोर बोले ‘हर हाल में इस सीट से लड़ेंगे चुनाव’, जिला उपाध्यक्ष बोलीं – टिकट कटा तो..

जयपुरNov 15, 2018 / 08:44 pm

rohit sharma

congress

congress

जयपुर।

कांग्रेस की सूची भले ही अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं का जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन फॉर्म लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कलेक्ट्रेट से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन फॉर्म मंगवाए है। जबकि हवामहल क्षेत्र से बृजकिशोर शर्मा खुद नामाकंन फॉर्म लेने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे हर हाल में हवामहल से चुनाव लड़ेंगे।
बगरू विधानसभा क्षेत्र से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गोमा सागर नामाकंन फॉर्म लेने पहुंची। गोमा सागर ने मीडिया के सामने कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की घोषणा कर दी। ऐसे में बुधवार के दिन नामांकन पत्र भरने से ज्यादा नामांकन फॉर्म लेने वालों का तांता लगा रहा।
पिछले दो दिन की बात करें तो महज जिले में चार नामांकन ही आए थे। तीसरे दिन आठ विधानसभा क्षेत्रों में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर श्रीगणेश किया। इस तरह तीन दिन में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
फुलेरा से दो बार से लगातार भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीत रहे निर्मल कुमावत ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड भी मौजूद रहे। वहीं फुलेरा से निर्दलीय प्रत्याशी सांवरमल ने भी नामांकन दाखिल किया।

– बस्सी से निर्दलीय विधायक अंजू धानका ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
– आमेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गुरूसिंह देवल,अफजल खान ने नामांकन दाखिल किया
– जमवारामगढ विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी से किशनलाल और टीकाराम ने नामांकन दाखिल किया।
– हवामहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पूरण मीना ने नामांकन दाखिल किया।
– सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनिता सक्सेना,
– आदर्श नगर से योगेश शर्मा और रईस खान,
– सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई की प्रवीण बानो और निर्दलीय प्रत्याशी लीला व्यास ने नामांकन दाखिल किया।
इन्होंने लिए सूची आने से पहले ही लिए नामांकन फॉर्म

प्रतापसिंह खाचरियावास : सिविल लाइन्स
अर्चना शर्मा : मालवीय नगर
बिरदी चंद शर्मा : सांगानेर
इकरामुद्दीन, पार्षद : किशनपोल
बृजकिशोर शर्मा : हवामहल
पुष्पेन्द्र भारद्वाज : सांगानेर
गोमा सागर : बगरू
सीताराम अग्रवाल : विद्याधर नगर
विक्रम सिंह शेखावत : विद्याधर नगर
अश्क अली टांक : विद्याधर नगर

किशनपोल से सबसे ज्यादा नामांकन फॉर्म लिए

तीन दिन में 10 विस क्षेत्रों की बात करें तो 442 नामाकंन फॉर्म जमा हो चुके हैं। जबकि नामांकन 17 प्रत्याशियों ने ही दाखिल किया है। इसमें भी सबसे ज्यादा किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन फॉर्म लिए गए हैं। विद्याधर नगर में 53, हवामहल से 33, आमेर से 21, आदर्श नगर से 70, बगरू से 50, सिविल लाइन्स से 23, सांगानेर से 42, किशनपोल से 78, झोटवाड़ा से 41 मालवीय नगर से 31 जनों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो