scriptकर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया | Employees celebrated Rights Day | Patrika News
जयपुर

कर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया

प्रधानमंत्री के नाम मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

जयपुरAug 14, 2020 / 10:02 pm

Rakhi Hajela

कर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया

कर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया


इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर देश के समस्त कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए आज14 अगस्त को अधिकार दिवस मनाया। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया। वहीं फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय ने बताया राजस्थान के सभी जिलों में कर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया गया। संतोष विजय ने कहा जल्द ही नई पेंशन स्कीम को बंद करने के लिए तथा संविदा निविदा के नियमितीकरण के लिए ‌कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
यह थी कर्मचारियों की मुख्य मांगें
नई पेंशन स्कीम 2004 को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए।
एक जनवरी 2020 से रुक गई महंगाई भत्ते की किस्त की बहाली की जाए ।
संविदा, निविदा, कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को उनके स्थान पर नियमित किया जाए।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्कीम में कार्यरत पब्लिक सर्विस कर्मचारियों जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आंगनबाड़ी को नियमित किया जाए।
एक राष्ट्र एक संविधान की भावना के अनुरूप वेतन आयोग का गठन किया जाए ताकि देश भर में विभिन्न मांगों काम करने वाले कर्मचारी को उनकी योग्यतानुरुप वेतन भत्ते सुनिश्चित किए जा सकें।
निजी करण को खत्म कर सरकार क्षेत्र को मजबूत किया जाए ।
पब्लिक सर्विस कर्मचारियों को राजनीतिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी तथा उनके राजनीतिक अधिकार सुनिश्चित किया जाए।

Home / Jaipur / कर्मचारियों ने अधिकार दिवस मनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो