scriptराजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री | Entry of Southwest Monsoon into Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री

उदयपुर, झालावाड़ के रास्ते किया प्रवेश24 घंटे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़ प्रवेश की संभावनाप्री मानसून में प्रदेश में 46 फीसदी अधिक बरसातपश्चिमी राजस्थान में 108 फीसदी अधिक बरसातपूर्वी राजस्थान में बरसात में 6 फीसदी की कमी

जयपुरJun 18, 2021 / 09:02 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री



जयपुर, 18 जून
दक्षिण पश्चिम मानसून ने शुक्रवार को राज्य में प्रवेश कर लिया। मानसून का प्रवेश दक्षिण राजस्थान के झालावाड़ और उदयपुर से हुआ। मानसून के प्रवेश के साथ ही दोनों ही जिलों में हल्की बारिश हुई है।अगले 24 घंटे में इसके दक्षिण राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढऩे के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मानसून बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़ में पहुंच सकता है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि प्री मानसून का पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को अच्छा असर देखने को मिला। शुक्रवार देर शाम उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में देर शाम काले घने बादल छाए रहे। उदयपुर, डूंगरपुर जिलों के ग्रामीण इलाकों में देर शाम हल्की बारिश दर्ज हुई। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, नागौर के परबतसर में भी बरसात हुई। वहीं राजधानी जयपुर में दिन भर धूप और छांव की स्थिति बनी रही।
जून के इस महीने में सामान्य से अधिक बारिश का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून में सामान्य से अधिक बारिश का भी रिकॉर्ड बना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में सामान्य बारिश 24 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार यहां वर्षा 23 मिलीमीटर हो चुकी है। जून में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। सामान्य तौर पर यहां 16.4 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अब तक 34.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान में तो 108 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पूरे राजस्थान में 46 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। हर साल 20 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 29.2 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।
आगामी तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान
19 जून: पूर्वी राजस्थान में कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है।
20 जून : पूर्वी राजस्थान में कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में पाली और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है।
21 जून: पूर्वी राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौडगढ़़, बारां, झालावाड़, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में पाली और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.7 27.0
जयपुर 38.0 26.6
कोटा 39.9 28.4
डबोक 34.4 25.5
बाड़मेर 38.2 28.7
जैसलमेर 37.4 28.2
जोधपुर 37.2 28.2
बीकानेर 39.2 29.0
चूरू 38.9 28.7
श्रीगंगानगर 40.2 27.2
भीलवाड़ा 37.6 26.6
वनस्थली 38.1 26.1
सीकर 38.4 25.5
चित्तौडगढ़़ 38.5 27.0
फलौदी 38.2 28.8
सवाई माधोपुर 40.8 27.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो