scriptसंसारचन्द्र रोड को छोड़ शहर में फिर से एन्ट्री शुरू | Entry started again in the city except Sansar Chandra Road | Patrika News
जयपुर

संसारचन्द्र रोड को छोड़ शहर में फिर से एन्ट्री शुरू

शहर की बिल्टी दिखाकर रात्रि में प्रवेश कर सकेंगे भारी वाहन

जयपुरJun 16, 2020 / 11:14 pm

manoj sharma

loding vichle
जयपुर.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में भारी वाहनों की चौबीस घंटे नो-एन्ट्री के आदेश को बदल दिया है। मात्र संसारचन्द्र रोड पर चौबीस घंटे नो-एन्ट्री रहेगी। इसके अलावा पूरे शहर में बिल्टी दिखाने के बाद रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक भारी वाहन आ-जा सकेंगे। गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन पहले भारी वाहनों के लिए शहर में चौबीस घंटे नो-एन्ट्री कर दी थी, लेकिन दो दिन बाद इस आदेश को बदल दिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप ङ्क्षसह खाचरियावास ने आपत्ति जताई थी और जल्द ही कुछ रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था।

इधर, जालूपुरा, चांदपोल में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग

ट्रक चैंबर ऑफ राजस्थान की ओर से शहर के चांदपोल और जालूपुरा में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग है। अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि संसारचंद्र रोड के साथ जालूपुरा और चांदपोल में भीड़भाड़ वाला इलाका है। अगर प्रवेश बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो