scriptCM की नाराजगी के बाद भी जयपुर में जमे बैठे UDH – LSG अफसर | Even after the displeasure of the CM, the officers sitting in Jaipur | Patrika News
जयपुर

CM की नाराजगी के बाद भी जयपुर में जमे बैठे UDH – LSG अफसर

प्रशासन शहरों के संग अभियान

जयपुरOct 25, 2021 / 10:50 pm

Bhavnesh Gupta

CM की नाराजगी के बाद भी जयपुर में जमे बैठे UDH - LSG अफसर

CM की नाराजगी के बाद भी जयपुर में जमे बैठे UDH – LSG अफसर

भवनेश गुप्ता

जयपुर। मुख्यमंत्री की गहरी नाराजगी के बाद भी आला अफसरों ने अभी तक प्रदेश के नगरीय निकायों का दौरा शुरू नहीं किया। जबकि, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने 21 अक्टूबर को ही संभागवार जिम्मेदारी तय कर दी थी। इनमें नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के प्रशासनिक मुखिया समेत सात अफसर शामिल हैं। अफसरों ने इसके पीछे कोर्ट केस और मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक व छुट्टियां होने का तर्क दिया है। अब एक-दो दिन में अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में औचक निरीक्षण शुरू करने का दावा किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अभियान की समीक्षा की थी, जिसमें स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा को पट्टा वितरण की धीमी गति के कारण फटकार लगाई थी। इसके तत्काल बाद अधिकारियों के संभागवार दौरों का आदेश जारी हुआ।

इन अफसरों की संभागवार जिम्मेदारी
-अजमेर— कुंजीलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग
-जोधपुर— भवानी सिंह देथा, शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
-कोटा— दीपक नंदी, निदेशक, स्वायत्त शासन सचिव
-उदयपुर— मनीष गोयल, संयुक्त शासन सचिव (प्रथम), यूडीएच
-नवनीत कुमार, संयुक्त शासन सचिव (द्वितीय), यूडीएच
-भरतपुर— संजीव पाण्डेय, अतिरिक्त निदेशक, स्वायत्त शासन सचिव
-जयपुर— अवधेश सिंह, संयुक्त शासन सचिव (तृतीय), यूडीएच

Home / Jaipur / CM की नाराजगी के बाद भी जयपुर में जमे बैठे UDH – LSG अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो