scriptविधानसभा-लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों में जगी राजनीतिक नियुक्तियों की आस | Expectation of political appointments in Many congress leaders | Patrika News
जयपुर

विधानसभा-लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों में जगी राजनीतिक नियुक्तियों की आस

-विधानसभा प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल को रीको का निदेशक बनाए जाने से जगी उम्मीदें, विधानसभा-लोकसभा प्रत्याशियों को राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर रखने का बनाया गया था फॉर्मूला, कांग्रेस गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज

जयपुरApr 23, 2021 / 12:55 pm

firoz shaifi

pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को बाहर रखने के भले ही लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे सीताराम अग्रवाल को रीको का निदेशक बनाए जाने के बाद से विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर रखने का फॉर्मूला लागू होता नहीं नजर नहीं आ रहा है।

लोकसभा विधानसभा चुनाव हारे नेताओं को भी अब राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने की उम्मीद जगी है। इसे लेकर कांग्रेस गलियारों में भी चर्चाएं खूब हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा-लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को भी अब राजनीतिक नियुक्तियों की आस जगी है। विधानसभा चुनाव हारे सीताराम को रीको निदेशक बनाए जाने से इन शंकाओं को और बल मिला है।

बनाया था राजनीतिक नियुक्ति से बाहर रखने का फार्मूला
दरअसल विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को पहले राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर रखने का फार्मूला तैयार किया गया था । इसके बाद से विधानसभा लोकसभा चुनाव हारे नेता खुद को इस दौड़ से बाहर मानकर बैठे हुए थे लेकिन सीताराम अग्रवाल की नियुक्ति के बाद से इन नेताओं में हलचल तेज हो गई है और अब इसके लिए इन नेताओं ने लॉबिंग भी शुरू कर दी है।

25 लोकसभा प्रत्याशी हारे थे चुनाव
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी 25 प्रत्याशी चुनाव हार गए थे जिनमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। लोकसभा प्रत्याशियों में भंवर जितेंद्र सिंह, नमो नारायण मीणा, रघुवीर मीणा, रतन देवासी, बद्री जाखड़, सुभाष महरिया, गोपाल सिंह इडवा, भरत मेघवाल, ताराचंद भगोरा और ज्योति खंडेलवाल जैसे नाम भी प्रमुख हैं।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव हारे कई प्रमुख नेता भी हैं जो राजनीतिक नियुक्तियों की आस लगाए बैठे हैं इनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा जैसे नेता भी शामिल हैं।

Home / Jaipur / विधानसभा-लोकसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों में जगी राजनीतिक नियुक्तियों की आस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो