scriptअंधों ने ही कर दिया राजतिलक… | The coronation was the blind ... | Patrika News
जयपुर

अंधों ने ही कर दिया राजतिलक…

प्राण ने राजनीति व नेताओं पर व्यंग्य बाण छोड़ते हुए कविता पढ़ी कि राजतिलक कर डाला अन्धों ने अंधियारो का…..

जयपुरJan 28, 2016 / 02:54 am

shailendra tiwari

शहर के संस्था धर्मादा चौराहे पर मंगलवार देर शाम आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भोर तक चला। कवि डॉ. गिरेन्द्र सिंह सिसोदिया प्राण ने राजनीति व नेताओं पर व्यंग्य बाण छोड़ते हुए कविता पढ़ी कि राजतिलक कर डाला अन्धों ने अंधियारो का, वहीं सिरवा के कवि मुकेश मौलवा ने राजस्थान सहित देश के रणबांकुरों व मुगल शासकों पर ओज की कविता जब मेवाड़ कहते ही राणा के माथे पर भवानी प्रकट हो जाती थी आदि कविताओ पर श्रोताओं ने खूब दाद दी।

भाजपा मीडिया सेल के जिला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विजयाराजे सिंधिया स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ गिरेन्द्र सिंह सिसोदिया प्राण ने वर्तमान राजनीतिक हालातों को रचनाओं में झलकाया तो मुकेश मौलवा की ओज से भरी कविताओं में उन्होंने सरहद पर शहीद हुए कर्नल संकल्प व उनकी नन्ही बेटी पर मार्मिक कविता पढ़ाकर श्रोताओ के दिल को छुआ।

इसके अलावा डॉ. सुरेश पराग, इन्दौर के रोहित झन्नाट व बारां के जगदीश जलजला, कोटा के प्रशान्त प्रखर, ऊषा शर्मा सहित आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. राज बुलन्दी ने किया।

कार्यक्रम में किया सम्मान
सम्मेलन से पूर्व संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा (रम्मू पडित) व कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त शुक्ला ने भाजपा नेता सेठ गणपतलाल अग्रवाल, शिवराज सिंह, नन्दलाल राठौर, ओमप्रकाश नन्दवाना, प्रेम नागर अलीपुरा, विद्यारतन चौपड़ा व हाजी अब्दुल हमीद तथा मधुकान्त गुप्ता, रागोपाल नागर, बिरधीलाल वैष्णव, मोतीलाल मीणा लिसाडिय़ा, भरतलाल बाठला, पूर्व विधायक नन्दलाल मीणा, छीतरसिंह हाड़ा व भारत शर्मा, सूरजमल चौधरी सहित विशिष्ट सेवाओं के लिए कश्मीरी पडितों पर टेलीफिल्म बनाने वाले बून्दी के समाज सेवी विकास शर्मा व चिकित्सक डॉ. हेमराज भारद्वाज, डॉ मधुसूदन तिवारी तथा सिविल सर्विसेज इंडिया 2014 की परीक्षा पास करने वाले छात्र सागर गुप्ता और लिक बुक आफॅ वल्र्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाली दो युवतिओं को सम्मानित किया।

Home / Jaipur / अंधों ने ही कर दिया राजतिलक…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो