scriptबैंक मशीन ने पकड़े कलर फोटो कॉपी वाले नोट, बैंक खाता भी बताया इसमें जमा हुए | Fake Indian Currency Note -FICN- jaipur | Patrika News
जयपुर

बैंक मशीन ने पकड़े कलर फोटो कॉपी वाले नोट, बैंक खाता भी बताया इसमें जमा हुए

जमा करवाए 6500 रुपए में से 200-200 के 7 नकली नोट मिले

जयपुरMar 19, 2023 / 12:08 am

Mukesh Sharma

orig_1_1672868622.jpg
जयपुर. गांधी नगर थाना इलाके में स्थित एक बैंक की नोट जमा करने वाली मशीन में नकली नोट Fake Indian Currency Note (FICN) मिलने का मामला सामने आया है। मशीन की तकनीक से नकली नोट असली नोट से अलग हो गए और जिस खाते में नकली नोट जमा करवाए, उस खाते नंबर की रसीद भी नकली नोटों के साथ लगा दी।
बैंक bank शाखा प्रबंधक दौसा के सैंथल निवासी राम किशोर मीणा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि लालकोठी योजना निवासी कृष्ण कांत तिवाड़ी के बैंक खाते में 6500 रुपए मशीन से जमा करवाए गए। इनमें 200-200 के 7 नोट कलर फोटो कॉपी वाले थे। शाखा प्रबंधक मीणा ने बताया कि पहली बार उनके बैंक की मशीन में नकली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है। नकली नोट खाता धारक ने जमा करवाए या उसके खाते में किसने जमा करवाए। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Home / Jaipur / बैंक मशीन ने पकड़े कलर फोटो कॉपी वाले नोट, बैंक खाता भी बताया इसमें जमा हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो