scriptअतिवृष्टि से तबाह हुआ किसान | Farmer devastated by excessive rainfall | Patrika News
जयपुर

अतिवृष्टि से तबाह हुआ किसान

अतिवृष्टि से तबाह हुआ किसानफसलों में 80 फीसदी तक खराबाकृषि विभाग ने सर्वे की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजीबारिश से और बढ़ा है खराबे का आंकड़ा

जयपुरOct 07, 2019 / 06:03 pm

Rakhi Hajela

अतिवृष्टि से तबाह हुआ किसान

अतिवृष्टि से तबाह हुआ किसान

राज्य में औसत से कहीं अधिक हुई बारिश (Rain) ने इस बार अच्छी फसल ( Crop )की पैदावार की किसान ( Farmer )की सारी उम्मीदें खत्म कर दी हैं। बारिश अधिक होने से किसानों की खरीफ की फसल (Kharif Crops)नष्ट हो चुकी हैं। प्रतापगढ़ जिले में इस वर्ष सर्वाधिक बारिश होने से खरीफ की फसलें खत्म हो गई है। कृषि विभाग ने भी खराबे को लेकर सर्वे कराया है। जिसमें 80 प्रतिशत खराबा होने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भिजवाई है। गौरतलब है कि जिले में इस वर्ष बारिश का आंकड़ा 130 इंच के पार पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण खरीफ की फसलें नष्ट हो गई हैं। इसमें भी प्रतापगढ़ और अरनोद इलाके में सर्वाधिक बारिश हुई है। जिससे खेतों में ही फसलें गल गई हैं। अब भी लगातार बारिश होने से खेतों में पानी भरा हुआ है और बची हुई फसलें भी नष्ट होने की कगार पर हैं। बारिश को देखते हुए किसानों ने भी फसल के सुरक्षित रहने की आस छोड़ दी है और अब रबी की तैयारी करने में जुट गए हैं,लेकिन खेतों से पानी भरा होने से रबी की बुवाई होना भी संभव होता नजर नहीं आ रहा। अगर एेसा होता है तो किसानों के खराबे का आंकड़ा और भी बढ़ेगा।
वीओ
मोवाई क्षेत्र में सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि से खराब हो गई है। ऐसे में जो फसल बची है किसान उसे समेटने में लगे हुए हैं। किसानों ने सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिन खेतों में फसलें कुछ पकने की अवस्था में थी, वहां लगातार बारिश के कारण पकने के बाद फसल और अधिक खराब हो गई है।
खराब हुई फसलों पर एक नजर
जिंस कुल रकबा खराबा (प्रतिशत)
सोयाबीन 127076 75.37
मक्का 45100 72.39
उड़द 5315 85.98
मूंग 225 86.67
ज्वार 125 28.00
तिल 389 78.41
कपास 846 33.10
अरहर 339 7.37
मूंगफली 4190 75.18
चावल 550 0

Home / Jaipur / अतिवृष्टि से तबाह हुआ किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो